श्रमिकों का सवाल कब खुलेगा बामनडांगा चाय बागान

बागान खोलने की मांग को लेकर विरोध करते श्रमिक
बागान खोलने की मांग को लेकर विरोध करते श्रमिक
Published on

 नागराकाटा: बामनडांगा चाय बागान कब खुलेगा यह सवाल अब बामनडांगा के कोने-कोने में गूंज रहा है। बागान को शीघ्र खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को बामनडांगा चाय बागान के टंडु डिवीजन के श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बागान को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाया जाए। श्रम विभाग ने बताया है कि बामनडांगा के मामले में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि गत 5 अक्टूबर को आई भीषण बाढ़ में बामनडांगा चाय बागान को भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद से अब तक बागान का कामकाज शुरू नहीं हो पाया है। लगातार तीन महीनों से बागान बंद रहने के कारण अब वहां घर-घर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।

टंडु डिवीजन के श्रमिक महिम उरांव ने बताया कि तीन महीने हो गए हैं, लेकिन बागान के काम शुरू होने को लेकर किसी की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। वहीं सरकारी स्तर पर भी अब तक बागान बंद होने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

श्रमिकों ने यह भी बताया कि हाल ही में श्रम विभाग की मासिक आर्थिक सहायता ‘फावलई’ के लिए उनसे आवेदन पत्र लिए गए हैं। हालांकि ‘फावलई’ सहायता तभी दी जाती है, जब बागान प्रबंधन द्वारा आधिकारिक रूप से बागान बंद होने की घोषणा की जाती है। लेकिन इस मामले में बामनडांगा चाय बागान बंद होने को लेकर प्रबंधन की ओर से अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in