

-----------------------
यूनिक फाउंडेशन
स्थापना : 2015
सदस्य : 30
सेवा कार्य : घरों व पार्टी से बचा खाना एकत्रित कर लोगों में खाना वितरण करना,प्रत्येक दिन सड़क पर रह रहे 2 लोगों को नहलाकर साफ करवाकर खाना देना,कावाखाली में विद्या छाया 5 तला स्कूल की शुरूआत कर गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देना, दिव्यांगों को हर सुविधा देना, बुर्जुग माता-पिता को सेवा देना,कैंसर मरीजों के लिए हेयर डोनेशन ड्राइव चलाना,अस्पताल के बाहर सप्ताह में 3 दिन 1 रुपये में बिरयानी खिलाना,महीने में एक बार चाय बागान में बिना पैसा का बाजार लगाना सहित अन्य कार्य।
------------------------------
विगत 10 साल पहले शुरू की गई यूनिक फाउंडेशन की सेवा समाज के क्षेत्र में एक आयाम हासिल कर चुकी है। कॉलेज छात्रों के साथ मिलकर यूनिक फाउंडेशन के संस्थापक शक्ति पॉल लोगों को सेवाएं देने में अहम भूमिका अदा कर रहे है। चाहे वह घरों व पार्टी से बचा खाना एकत्रित कर दिन हो या रात हो लोगों में खाना वितरण करना, प्रत्येक दिन सड़क पर रह रहे 2 लोगों को नहलाकर साफ कर उन्हें खाना खिलाना, कावाखाली में विद्या छाया 5 तला स्कूल का निर्माण कर गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देना, दिव्यांगों को हर सुविधा देना, उन बुर्जुग माता-पिता को सेवा देना जिनके बच्चें विदेशों में काम कर रहे है, कैंसर मरीजों के लिए हेयर डोनेशन ड्राइव चलाना, अस्पताल के बाहर सप्ताह में 3 दिन 1 रुपये में बिरयानी खिलाना, महीने में एक बार चाय बागान में बिना पैसा का बाजार लगाना, कोरोना के समय खाना वितरण, दवाई सेवा व वालेंटियरी सेवा देना हो,या बाहर से आए मरीजों के इलाज के लिए डायरेक्ट ब्लड डोनेट प्रोसेस के तहत रक्त उपलब्ध करवाना,सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से त्योहारी सीजन में सामान बनाकर उन्हें दुकानों में बेचना और जितना भी लाभ हो, वह उन लोगों तक पहुंचाना जैसे कार्यों में यह क्लब अग्रणी है।
इसे लेकर पेश है यूनिक फाउंडेशन के संपादक शक्ति पॉल से खास बातचीत के कुछ अंश :
आपकी संस्था कब से और किस चीज को लेकर कार्यरत है?
उत्तर : यूनिक फाउंडेशन की स्थापना विगत 10 वर्ष पहले हुई थी। यह संस्था लोगों तक उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं पहुंचाने को लेकर कार्यरत है। चाहे वह कोरोना काल में खाना वितरण,दवाई सेवा व वालेंटियरी सेवा देना हो,या कैंसर मरीजों के लिए हेयर डोनेशन ड्राइव चलाकर 12 इंच का हेयर इक्टठा कर और उसे दिल्ली भेजकर कैंसर मरीज के उपयुक्त बनाकर दान में देना हो या 1000 लोगों में पूजा के समय कपड़े का वितरण हो, या जिला अस्पताल,एनबीएमसीएच और रांगापानी कैंसर अस्पताल के बाहर सप्ताह में 3 दिन 1 रुपये में बिरयानी खिलाना हो, जैसे कई सेवा कार्यों में यूनिक फाउंडेशन अग्रसर है।
आपकी संस्था के अब तक के सफर को आप किस रूप में देखते है?
उत्तर : संस्था काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। संस्था पहले जांच पड़ताल करती है कि क्या वाकई जिन्होंने मदद मांगी है, उन्हें मदद की जरूरत है, तभी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। संस्था ने 6 लोगों की शादी में भी मदद प्रदान की है।
अब तक की बड़ी-बड़ी उपलब्धियां क्या है?
उत्तर : कोरोना के समय इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया। मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से बंगरत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्था द्वारा सेवा कार्य के लिए द बेटर इंडिया द्वारा खबर भी प्रकाशित किया गया। कोलकाता में भी यूनिक फाउंडेशन ने सेवा का काम शुरू किया है।
आगे भविष्य की क्या योजनाएं है?
उत्तर : भविष्य में स्कूल बनाने की योजना है। वर्तमान में एक खूले मैदान में स्कूल चलाया जा रहा है, लेकिन एक भवन बनाकर गरीब बच्चों को फ्री में इंग्लिश मिडियम की शिक्षा देने की योजना है।
क्या संदेश देना चाहेंगे?
उत्तर : अगर किसी व्यक्ति को सेवा कार्य करना है, लेकिन कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो हमसे जुड़कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे सकते है।
प्रस्तुति : अंजली पांडेय