तृणमूल यूथ वाइस प्रेसिडेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
Published on

कालियागंज: न्यू ईयर ईव पर पिकनिक के दौरान उत्तर दिनाजपुर तृणमूल डिस्ट्रिक्ट यूथ वाइस प्रेसिडेंट नबेंदु घोष की हत्या कर दी गई। यह घटना रायगंज के मिलनपाड़ा में मोहनबाटी बाजार से सटे इलाके में हुई । नबेंदु घोष कुछ दिन पहले ही उत्तर दिनाजपुर तृणमूल के डिस्ट्रिक्ट यूथ वाइस प्रेसिडेंट बने थे। पता चला है कि नबेंदु अपनी पत्नी से अलग हो गए थे और एक बच्चे के पिता थे । उन्होंने हाल ही में मोहनबाटी बाजार से सटे इलाके में एक मिठाई की दुकान भी खोली थी। बुधवार को न्यू ईयर ईव पर उनकी दुकान के ठीक सामने पिकनिक चल रही थी। 37 साल के तृणमूल नेता वहां मौजूद थे। कहा जा रहा है कि अचानक बाइक पर कई लोग मौके पर आ गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, तृणमूल नेता को लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि उन पर चाकू से भी अंधाधुंध वार किए गए।तृणमूल नेता लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। उन्हें रायगंज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले जाया गया।


डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। हॉस्पिटल अधिकारियों ने परिवार वालों को खबर दी। अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें हॉस्पिटल कौन ले गया। क्योंकि तृणमूल नेता का कोई साथी नहीं मिल रहा है। रायगंज के पुलिस सुपरिटेंडेंट सनावन कुलदीप सुरेश ने कहा, "पुलिस ने मोहनबाटी इलाके में पिकनिक एरिया और सामने वाली दुकान के पीछे के इलाके को घेर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।" मृतक तृणमूल नेता नबेंदु रायगंज कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट यूनियन के स्टूडेंट काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी थे। तृणमूल के जिला अध्यक्ष कनयालाल अग्रवाल ने कहा, "मैंने पुलिस सुपरिटेंडेंट से कहा है कि हत्या में शामिल लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें और सही सजा दिलाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in