तृणमूल नेता पर दादागिरी का आरोप, लोगों में रोष

तृणमूल नेता पर दादागिरी का आरोप, लोगों में रोष
Published on

सिलीगुड़ी ः तृणमूल कांग्रेस नेता अधिवक्ता धीमान बोस और उनके साथियों पर इलाके का माहौल खराब करने, दादागिरी करने व लोगाें को परेशान करने का आरोप लगा है। इसे लेकर उनके व उनके साथियों के खिलाफ 17 और 19 नंबर वार्ड के सुभाषपल्ली इलाके के लोगों ने सामूहिक रूप में पुलिस को शिकायत पत्र देने को हस्ताक्षर संग्रह अभियान शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को स्थानीय शिक्षिका रमीला कोइराला (घोष) ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब के पास जाकर भी इसकी शिकायत की थी। इस बारे में मेयर पहले ही कह चुके हैं कि, 'वह शिक्षिका मेरे पास आई थीं। मैंने पूरा मामला सुना है। मैं वार्ड पार्षद और धीमान दोनों से बात करूंगा।' वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है कि थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सिलीगुड़ी नगर निगम में विपक्ष के नेता भाजपा के अमित जैन ने इस मामले के आरोपितों के खिलाफ तत्काल पुलिसिया कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, 'एक शिक्षक की शिकायत के बाद भी पुलिस धीमान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि वह मेयर का करीबी नेता है। लोग इसे अच्छी तरह से नहीं ले रहे हैं। शहर का माहौल ऐसे खराब नहीं होने दिया जाएगा।' वहीं, दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सुभाष पल्ली में वार्ड 17 और 19 के चौराहे पर धीमान बोस की दवा की दुकान है। आरोप है कि लंबे समय से यह तृणमूल नेता अपनी दवा की दुकान के सामने फुटपाथ पर सुबह से रात तक लगने वाले खाने-पीने के स्टॉल के सामने कब्जा करके अपने साथियों के साथ कुर्सियों और मेजों पर अड्डा जमाए रहता है। संकरी सड़क व फुटपाथ पर इस तरह कब्जा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस नेता और उसके साथियों की ऐसी गतिविधियों से नाराज हैं लेकिन चूंकि वह सत्ताधारी पार्टी का नेता है, इसलिए कोई भी खुल कर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

इधर, बीते 13 जुलाई को उपरोक्त शिक्षिका भी जब अपने स्कूल में होने वाले आदि कवि भानु भक्त जयंती समारोह के लिए जा रही थी तब उन्हें भी बहुत ही बुरी तरह से देखने च छेड़खानी और धमकाने का आरोप है। उन लोगों के विरुद्ध उक्त शिक्षिका के मुखर होने के बाद ही अन्य लोग भी मुखर हुए हैं। उक्त शिक्षिका कृष्णमाया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। इसके साथ ही उनकी एक और पहचान यह है कि वह भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर ऋचा घोष की चाची भी हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी थाना जा कर धीमान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सिलीगुड़ी महिला थाना ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in