BDO ऑफिस में SIR फ्रॉम जमा करने को लेकर भारी तनाव

धरने पर बैठे भाजपा समर्थक
धरने पर बैठे भाजपा समर्थक
Published on

कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज BDO ऑफिस परिसर में सोमवार को SIR फ्रॉम जमा करने को लेकर तनाव का माहौल बन गया । कालियागंज पुलिस थाने के IC देबब्रत मुखर्जी हालात को नियंत्रण करने के लिए मौके पर पहुंचे। उनके नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेशन के सूत्रों के मुताबिक, कालियागंज ब्लॉक में SIR फ्रॉम 7 जमा करने का सोमवार को आखिरी दिन था। इसीलिए कालियागंज म्युनिसिपैलिटी के BJP काउंसलर गौतम बिस्वास और वार्ड नंबर 11 की कमिश्नर पियाली दास साहा के पति अमित साहा दोपहर में अपने वार्ड का SIR फ्रॉम 7 जमा करने BDO ऑफिस गए थे। अमित साहा ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में कुछ ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं जो असल में हैं ही नहीं। इस बारे में एडमिनिस्ट्रेशन से SIR फ्रॉम 7 जमा करने और यह बताने को कहा गया कि उनके वार्ड में असल में वे लोग कहां हैं। आरोप है कि फॉर्म जमा करते समय तृणमूल कांग्रेस के कन्वीनर निताई वैश्य की लीडरशिप में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें BDO ऑफिस से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस घटना से दोनों पार्टियों के बीच बहस और हाथापाई हुई। जब मामला तेज़ी से बढ़ा, तो पुलिस ने दखल देकर हालात को काबू में किया। इस घटना से SIR हियरिंग में आए आम लोगों में भी दहशत फैल गई। बाद में, BDO ऑफिस कैंपस में और पुलिस तैनात की गई। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस लीडरशिप ने सभी आरोपों से इनकार किया है। इस बीच, इस घटना के विरोध में उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट BJP प्रेसिडेंट निमाई कविराज के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ता और समर्थक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in