

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : सड़क निर्माण कार्य की आड़ में घरों में घुसकर तीन अपराधी दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आखिरकार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि इस महीने की 9 तारीख को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज से सटे पेलकुजोत इलाके में एक घर में चोरी हुई थी। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और माटीगाड़ा थाने ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी।
15 तारीख को माटीगाड़ा के पालपाड़ा से राजेश साहा और विकास पासवान नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दोनों इलाके में किराए पर रह रहे थे और सड़क निर्माण का काम कर रहे थे।और उस अवसर का लाभ उठा कर विभिन्न घरों में सेंधमारी और चोरियाें को अंजाम दिया। गिरफ्तार लोगों को रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई तो कार्तिक चंद्र पोद्दार नामक एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार के बरसोई से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कुल 6 ग्राम चोरी का सोना बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर घटना की जांच शुरू कर दी है।