सिलीगुड़ी नगर निगम के सिर पर तारीफ और लापरवाही दोनों का सेहरा

क्षतिग्रस्त रोड डिवाइडर
क्षतिग्रस्त रोड डिवाइडर
Published on

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी चिकन नेक भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और मुख्य भूमि के बीच एकमात्र ज़मीनी संपर्क है और राष्ट्रीय सुरक्षा व एकता के लिए महत्वपूर्ण होने के कारण इसे भारत की जीवन रेखा बनाता है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी सामरिक व आर्थिक रूप से बेहद कारगर होने के कारण इसका तेज़ी से विकास और मज़बूतीकरण हो रहा है | एक ओर बालासन एलिवेटेड परियोजना का काम तीव्र गति से चल रहा है और इसके पुरे होने से सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग मोड़, माटीगाड़ा, सालुगाड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलने के साथ यातायात सुगम और सुरक्षित होंगे |

तो वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी शहर में भी ऐसे कई विकास कार्य हो रहे हैं, जो आने वाले दिनों में शहर की छवि बदलने के साथ नींव की ईंट साबित होने वाली है | नगर में बिजली की आपूर्ति को बेहतर बनाने, सुरक्षा बढ़ाने और शहर को तारों के जाल से मुक्त कर उसका सौंदर्यीकरण करने के उदेश्य से नगर निगम की ओर से भी भूमिगत केबल बिछाने का काम किए जा रहे है | साथ ही कई बुनियादी ढांचे पर भी काम नगर निगम की ओर से चल रहा है |

शहर में सड़क विकास और पार्किंग जैसी समस्याओं पर फोकस करते हुए भी कई कार्य जारी है, इसी कड़ी में सेवक रोड के डिवाइडर में मरम्मत का काम किया जा रहा है | इन सभी विकास कार्यों से शहर वासी खुश भी है, तो वहीं प्रशासन की लापरवाही की शिकायत करते है | कई स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त में कहा, भूमिगत केबल को लेकर संपर्क माध्यम बाधित हो रहे है, टूटे तार , वहीं जगह-जगह गड्ढे व कंक्रीट के टुकड़े , ईट व पत्थर जमा होने से यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है | कई ऐसे इलाके है जहां पर इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है | साथ ही सेवक रोड डिवाइडर में जो मरम्मत का कार्य चल रहा है और ऐसे में जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त डिवाइड पड़े हुए हैं, दिन के उजाले में तो यह दिख जाते हैं, लेकिन रात के समय वाहन चालकों को परेशानियां होती है | अभी ठंड का मौसम है और कोहरे के कारण रात को क्षतिग्रस्त डिवाइडर ठीक से दिखाई नहीं देते और यहीं हादसे को दावत भी दे रहे है |

सिलीगुड़ी नगर निगम ने दिया आश्वासन:

इस विषय को लेकर जब सन्मार्ग संवाददाता ने सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार से संपर्क किया तो उन्होंने जानकारी दी, सुरक्षा हो या व्यापार हो सिलीगुड़ी शहर बहुत ही महत्वपूर्ण है | नगर निगम की ओर से विकास और सौंदर्यकरण पर ध्यान दिया जा रहा है | सभी कार्य तेजी से चल रहे है | शहर के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है | सड़क के डिवाइडर हो या भूमिगत केबल का कार्य हो इन्हें जल्द पूरा किया जाएगा | इन कार्यों के पूरे होने से शहर वासियों को ही सहूलियत मिलेगी | रोड डिवाइडर का कार्य पीडब्लूडी विभाग को सौंप दिया गया है जो आगामी 15 तारीख तक पूरा हो सकता है | वहीं भूमिगत केबल का कार्य भी 2026 में होने की संभावना जताई है |

ट्रैफिक विभाग कार्यों पर नजर रखें हुए है:

इस विषय पर ट्रैफिक विभाग ने बताया, शहर का विकास तेज गति से हो रहा है और सभी कार्यों को संभालते हुए इन कार्यों को करना पड़ता है, जिसमें कुछ समय लग जाते है, रोड डिवाइडर के कार्यों को लेकर नगर निगम से लगातार संपर्क किया जा रहा है और जल्द कार्य पूरे हो जाएंगे , इसके अलावा यातायात नियमों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर बनी हुई है |

बता दे कि, शहर वासी भी सिलीगुड़ी नगर निगम के इन कार्यों की सराहना करते हैं उनका कहना है कि यदि यह सभी कार्य समय पर हो जाते तो हादसे का भय समाप्त तो होता ही साथ ही सुविधाएं भी मिलती | शहर वासी भी नए साल में इन सभी कार्यों के पूरे होने की आस लगाए बैठे हैं |

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in