गंगटोक: गंगटोक से लगभग 8 किलोमीटर दूर श्यारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चोंगय के जंगलों में रॉयल बंगाल टाइगर के एक शावक को देखा गया। यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब एक छात्र स्कूल से घर लौटते समय अचानक जंगल के किनारे इस शावक के सामने आ गया।
छात्र ने तुरंत शावक की तस्वीर खींचकर अपने पिता को भेजी, जिन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। क्षेत्र के विधायक तथा वन विभाग के सलाहकार तेंजिंग नोरबू लाम्था वन अधिकारियों के साथ तुरंत स्थल पर पहुंचे और बचाव से संबंधित आकलन किया। लेकिन टीम के पहुंचने तक शावक झाड़ियों के भीतर गहराई तक जा चुका था। बुधवार को भी शावक का पता लगाने और उसकी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए प्रयास किए गए, किंतु उसे दोबारा नहीं देखा जा सका। विधायक लाम्था ने बताया कि उन्हें मंगलवार को शावक के देखे जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, छोंगे में बाघ के शावक को देखे जाने की रिपोर्ट थी, परन्तु स्थल पर पहुंचने के बाद हम उसे खोज नहीं पाए। जिस पेड़ के पास तस्वीर ली गई थी, वह तो मिला, परंतु अन्य कोई निशान नहीं मिला।
वन विभाग को भी उसी दिन जानकारी दे दी गई थी और अधिकारी तुरंत जांच तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पहुंच गए। घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।