बोय मेला की शुरुआत से राजनीतिक माहौल गर्माया

लाइब्रेरी मिनिस्टर सिद्दीकुल्ला चौधरी बुक फ़ेयर का उद्घाटन करते
लाइब्रेरी मिनिस्टर सिद्दीकुल्ला चौधरी बुक फ़ेयर का उद्घाटन करते
Published on

इस्लामपुर: उत्तर दिनाजपुर ज़िले के बोय मेला को लेकर शुरू से हुई राजनीतिक बहस। लाइब्रेरी मिनिस्टर सिद्दीकुल्ला चौधरी ने गुरुवार को इस्लामपुर कोर्ट मैदान में बोय मेला का उद्घाटन किया। यह बुकफियर 1 से 7 तारीख तक इस्लामपुर कोर्ट मैदान में चलेगी। राज्यमंत्री, ओर गौलपोखर विधायक गुलाम रवानी , जिला सभापति कन्हैया लाल अग्रवाल,HDO अंकिता अग्रवाल,चाकलिया विधायक मिनजुल आरफीन आजाद , जिला लेबरियनियन देवव्रतो बिस्वास महाजूत थे। गुरुवार की रैली इस्लामपुर हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर इस्लामपुर शहर का चक्कर लगाते हुए कोर्ट मैदान में पहुंचा।

BJP ने बुक फ़ेयर का बॉयकॉट किया है। BJP का आरोप है कि रायगंज के MP कार्तिक पाल को जानबूझकर नहीं बुलाया गया। उनका दावा है कि बुक फ़ेयर को MP के बिना ही एकतरफ़ा तरीके से ऑर्गनाइज़ किया गया। BJP ने यह भी आरोप लगाया है कि बोय मेला के आस-पास बड़े पैमाने पर करप्शन होने की संभावना है। BJP लीडरशिप का कहना है कि अगर उन्हें बुलाया जाता, तो ऐसा करप्शन मुमकिन नहीं होता। यह भी आलोचना की गई है कि बोय मेला को असल में तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफ़िस बना दिया गया है।इस आरोप के जवाब में राज्य के लाइब्रेरी मिनिस्टर सिद्दीकुल्ला चौधरी ने BJP पर कड़े शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा, "BJP जब भी आएगी, बकवास करेगी। उन्हें अच्छी भाषा नहीं आती। जब वे बोय मेला में आएंगे, तो ज़हर फैलाएंगे। इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in