मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने लोगों को लौटाया

मोबाइल सौंपते पुलिस कर्मी
मोबाइल सौंपते पुलिस कर्मी
Published on

अलीपुरदुआर : नए साल के आगमन पर लोगों को उपहार के तौर के गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर मालिकों के हाथ में सौंप दिया गया। गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। सोमवार को अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में कार्यक्रम के माध्यम से बरामद मोबाइलों को मालिकों के हवाले कर दिया है। मालूम हो कि अभी के समय में मोबाइल फोन लोगों का एक अहम हिस्सा बन गया है। अगर अचानक से किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो उसकी आधे काम रूक जाते हैं। दुबारा शुरू करने में उसे काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। कई लोग तो मोबाइल खोने के बाद मिलने की उम्मीद भी खो देते हैं। लेकिन अलीपुरदुआर जिला पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को खोज निकालने का प्रयास जारी रखा हैं।

इसी बीच जिला पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गए हुए 168 मोबाइल फोन को ढूंढकर नए साल के शुरुआत में ही उसके मालिकों को लौटया है। इस दिन जिले के कालचीनी पुलिस ने भी थाना क्षेत्र से गायब हुए 18 मोबाइलों को बरामद कर उसके मालिकों के हवाले कर नए साल के प्रथम दिन उनके चेहरे पर खुशी लौटा दी है। बीरपारा थाना क्षेत्र में भी 16 मोबाइल गायब हुई थी जिसे बरामद कर नए साल के दिन उसके मालिकों के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा समूकतला थाना क्षेत्र से 28, फालाकाटा थाना क्षेत्र से 30, जयगांव से 25, मदारीहाट से 7 अलीपुरदुआर से 32 और कुमारग्राम से 12 मोबाइल को ढूंढकर थाना प्रभारी व थाना की टीम ने मालिकों के सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से पता चला कि कुछ समय पहले जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में मोबाइलों के गुम होने की शिकायतें पुलिस को मिली थी। उसके बाद से जिला पुलिस की विशेष टीम ने जिला साइबर यूनिट टीम की सहयाता से आवेदकों द्वारा गुम मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया गया। अभियान में क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल फोन को जिलों के अलग-अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया और नए साल के आगमन पर अलग-अलग थाना के प्रभारियों व थाना की टीम ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर बरामद मोबाइल उनके हवाले कर दिया है। इस विषय पर कालचीनी के थाना प्रभारी अमित शर्मा ने कहा कि हमारे जिले के एसपी साहब के निर्देश पर एक विशेष ड्राइव चलाया गया था जिसके माध्यम से लोगों के गायब हुए मोबाइलों को ढूंढ निकाला गया है और आज नए साल की शुरुआती दिनों में लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल को लौटाया जा रहा है। इधर लंबे समय के बाद गुम हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों ने भी पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in