सर्किट बेंच की परमानेंट बिल्डिंग उद्घाटन को तैयार

परमानेंट बिल्डिंग में पुलिस बैंड का ट्रायल हुआ
परमानेंट बिल्डिंग में पुलिस बैंड का ट्रायल हुआ
Published on

जलपाईगुड़ी: पहाड़पुर से गोशाला मोड़ के रास्ते पर कलकत्ता हाई कोर्ट के सर्किट बेंच परिसर में घुसते ही, शानदार इंतज़ाम सबका ध्यान खींच रहा हैं। पहले गेट के दाईं ओर उद्घाटन स्टेज बनाया गया है। दर्शकों के बैठने की भी अलग व्यवस्था की गई है। इस घेरे के अंदर करीब पचास एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। VVIP के लिए एक अलग रेस्ट रूम स्टेज के पीछे जजों के रास्ते से थोड़ा आगे है। एक कर्मचारी ने बताया कि उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री समेत खास मेहमान वहीं आराम करेंगे।उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, केंद्रीय कानून मंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी। कलकत्ता हाई कोर्ट के बड़े अधिकारियों ने गुरुवार को सर्किट बेंच के परमानेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का इंस्पेक्शन किया।

सर्किट बेंच के सामने नेशनल हाईवे पर सफ़र करने वाला कोई भी व्यक्ति जलपाईगुड़ी के इस आर्किटेक्चर की तारीफ़ किए बिना नहीं रह सकता। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब बुधवार को सर्किट बेंच के परमानेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। सिलीगुड़ी के मेयर ने रिपोर्टर्स को बताया कि जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने स्टेशन रोड पर सर्किट बेंच के टेम्पररी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम की देखरेख की थी। उन्होंने लंबे इंतजार के बाद उत्तर बंगाल के लोगों की शान इस सर्किट बेंच के उद्घाटन का क्रेडिट मुख्यमंत्री को दिया, जिसके बाद परमानेंट बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन पूरा हुआ। गौतम के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य सरकार ने करीब 501 करोड़ रुपये की लागत से परमानेंट बिल्डिंग बनाई है। अभी, सर्किट बेंच को नॉर्थ बंगाल के पांच जिलों के साथ लॉन्च किया जा रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में सभी जिले इसके दायरे में आ जाएं तो उन्हें और खुशी होगी। इंस्पेक्शन के दौरान, सिलीगुड़ी के मेयर के साथ जलपाईगुड़ी म्युनिसिपैलिटी के चेयरमैन सैकत चटर्जी, जिला परिषद के मेंटर चंदन भौमिक और वकील सोमनाथ पाल भी थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in