नेशनल डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

नेशनल डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
Published on

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जागरणी संघ के आयोजन में 23वां नेशनल डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट बीते शुक्रवार की शाम से सूर्यनगर मैदान में शुरू हो गया। अपने फाइनल मुकाबले के साथ यह टूर्नामेंट आगामी 4 जनवरी को संपन्न होगा। इसमें सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, मालदह, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, बिहार व नेपाल से कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। चैम्पियन टीम को मास्टर प्रीतनाथ वैम्पियन गोल्ड कप व नकद 60 हजार रुपये एवं रनर्स-अप टीम को सावित्री देवी जाजोदिया रनर्स-अप सिल्वर कप व नकद 40 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ बीते शुक्रवार की शाम समारोहपूर्वक हुआ। आयोजक क्लब के मुख्य संरक्षक सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने इस आयोजन की भुरि-भुरि प्रशंसा की व खेल एवं खेल प्रतिभा के विकास की दिशा में इसे महत्वपूर्ण करार दिया। इस उद्घाटन समारोह में सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी जागरणी संघ के अध्यक्ष तपन गांगुली, महासचिव सैकत दे, टूर्नामेंट अध्यक्ष डॉ. केपी चक्रवर्ती, टूर्नामेंट कमेटी के संयुक्त सचिव पानू राय व प्रभाष सिकदर समेत अन्य कई गणमान्य सम्मिलित हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in