नागराकाटा: वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक बार फिर एक तेंदुआ कैद हो गया है। एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बानरहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत केलाबाड़ी चाय बागान के 16 नंबर सेक्शन में वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ पकड़े जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।स्थानीय निवासियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह उन्होंने देखा कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के अंदर एक तेंदुआ बंद था। खबर तेजी से फैलते ही चाय बागान के श्रमिकों और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ डिवीजन के वनकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए को सुरक्षित रूप से पिंजरे समेत अपने साथ ले गए। हाल के दिनों में लगातार तेंदुओं के पकड़े जाने से चाय बागान के श्रमिकों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के लोग वन विभाग की सक्रिय भूमिका की सराहना कर रहे हैं। वन अधिकारियों की नियमित गश्त और तत्परता से खासकर चाय बागान की महिला श्रमिकों में भी संतोष और खुशी देखी जा रही है।