किशोरों के विवाद के चलते रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बागराकोट

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने को हल्का लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के गोले दागे, फिर भी स्थिति नहीं संभली, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, क्रिकेट टूर्नामेंट में उपजा था विवाद, कुछ राजनीतिक दल व संगठनों द्वारा इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का भी किया जा रहा है प्रयास
किशोरों के विवाद के चलते रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बागराकोट
Published on

सिलीगुड़ी ः क्रिकेट टूर्नामेंट में किशोरों के विवाद के चलते बुधवार को शहर के कोर्ट मोड़ के निकट बागराकोट इलाका एक तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आरोप है कि इस दिन दोपहर डांगी पाड़ा इलाके के कई युवकों ने बागराकोट इलाके में अचानक हमला कर दिया। कई घरों, दुकानों और कारों में तोड़फोड़ की। उस समय बागराकोट इलाके के युवकों ने भी उलटा जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच भारी पथराव हुआ। पास के रेलवे लाइन के पत्थर उठा-उठा कर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की। इसे लेकर इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।

इस मामले की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिन पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस पर भी पत्थरों से हमला कर दिया गया। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने को हल्का लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के गोले दागे, फिर भी स्थिति नहीं संभली। स्थिति बेकाबू होते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर सी. सुधाकर, डीसीपी विश्वचांद ठाकुर व ईस्ट जोन के एसीपी राकेश सिंह जैसे वरीय अधिकारियों ने स्वयं भी मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। बड़ी मुश्किल से परिस्थिति तब स्वाभाविक हुई जब डांगीपाड़ा के युवक वहां से भाग खड़े हुए। इलाके में अभी भी काफी तनाव का माहौल है। वहां भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। कुछ राजनीतिक दल व संगठनों द्वारा इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का भी प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को शहर के हॉकर्स कॉर्नर इलाके में एक दुकान में काम करने वाले एक किशोर को कुछ किशोर मारते-पीटते उठा कर ले गए। उसके बाद उसे चप्पल पट्टी में ले जा कर और मारा-पीटा। वह किसी तरह जान बचा कर वहां से भागने में कामयाब रहा। उसके बाद उस पीड़ित किशोर को साथ ले जा कर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सिलीगुड़ी थाना में प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों को पकड़ने व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांंग की है। सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने भी अपने समर्थकों संग थाना के सामने जा कर प्रदर्शन किया।

बताया गया है कि चंद दिन पहले 20 नंबर वार्ड के ज्योतिनगर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। उसी में स्थानीय किशोरों संग डांगीपाड़ा के किशोरों का विवाद हुआ था। उस समय उन लोगों ने सभी को पीटने की धमकी दी थी। उस विवाद के डर उपरोक्त पीड़ित किशोर बीते लगभग सप्ताह भर से दुकान में काम करने नहीं जा रहा था। मंगलवार को जब वह काम करने गया तो उपरोक्त मामला पेश आया। फिर, उसकी परिणति बुधवार काे हिंसक रूप ले ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in