गजलडोबा में तीस्ता बैराज पुल 140 दिनों के लिए होगा बंद

गजलडोबा में तीस्ता बैराज पुल 140 दिनों के लिए होगा बंद
Published on

जलपाईगुड़ी : गजलडोबा में तीस्ता बैराज पर बने पुल का बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया जाएगा। इसके चलते 27 अप्रैल से अगले 140 दिनों तक इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जिलाधिकारी शमा परवीन ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बैठक के बाद यह संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि बैराज पर बना यह पुल बहुत पुराना है। इस पर वाहनों का आवागमन भी काफी बढ़ गया है। इस कारण बैराज पर बने पुल की सड़क को ऊंचा किया जाएगा तथा डेक का नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें 140 दिन लगेंगे। तब, तक पुल पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा हालांकि पैदल आवाजाही को लोगों को छूट रहेगी।

उक्त पुल के बंद रहने के चलते अब वाहन उदलाबाड़ी, लाटागुड़ी या डुआर्स के सेवक या गजलडोबा के रास्ते सिलीगुड़ी से बैराज रोड का उपयोग नहीं कर सकेंगे। अब सभी वाहनों को जलपाईगुड़ी को बाईपास करके दोमोहोनी और मयनागुड़ी के रास्ते आना-जाना होगा। पुलिस अधीक्षक खंडबहाले केउमेश गणपत ने बताया कि उपरोक्त अवधि के दौरान जिला पुलिस यातायात को नियंत्रित करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in