समर्थकों ने मनाया 'दीदी' का 72वां जन्मदिन

जगह-जगह समारोहपूर्वक केक काट एक-दूसरे का मुंह मीठ कराया, दीदी के दीर्घायु की कामना की, जरूरतमंदों में बांटे गए गर्म कपड़े, तृणमूल युवा कांग्रेस ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
समर्थकों ने मनाया 'दीदी' का 72वां जन्मदिन
Published on

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का 72वां जन्मदिन सोमवार 5 जनवरी को सिलीगुड़ी व आसपास में भी जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया। इसे लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस की सिलीगुड़ी टाउन-1 बी ब्लॉक इकाई की ओर से एसएफ रोड किनारे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। इस उपलक्ष्य में दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने दलीय नेताओं व कार्यकर्ताओं संग मिल कर केक काटा। एक-दूसरे को केक खिला कर मुंह मीठा कराया व सभी को दीदी के जन्मदिन की बधाई दी। सभी ने ममता बनर्जी के दीर्घायु होने की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल, जिला कोर कमेटी सदस्य व सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य कई सम्मिलित रहे।

ऐसे ही, इसी दिन लोअर बागडोगरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में भी ममता बनर्जी का जन्मदिन मनाया गया। दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल, जिला कोर कमेटी सदस्य पापिया घोष, जिला कोर कमेटी सदस्य सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष व अन्य ने केक काटे। एक-दूसरे को खिला कर मुंह मीठा कराया। वहीं, गरीब जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए और उन सभी को भी केक खिलाया गया। इस कार्यक्रम में बाद में दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव भी सम्मिलित हुए।

दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल ने कहा कि, हम सभी ने प्रार्थना की है कि हमारी दीदी दीर्घायु हों। उन्होंने जिस तरह से बंगाल को बेनजीर ऊंचाई दी है उसका सिलसिला जारी रखें और आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में कम से कम 250 सीटें जीत कर वह चौथी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनें। बंगाल ही नहीं देश व दुनिया को उनकी जरूरत है। इस दिन शहर व आसपास विभिन्न जगहों पर भी तृणमूल कांग्रेस, तृणमूल महिला कांग्रेस, तृणमूल युवा कांग्रेस, तृणमूल छात्र परिषद, आईएनटीटीयूसी व अन्य इकाइयों की ओर से भी विविध रूप में ममता बनर्जी का जन्मदिन मनाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in