पुलिस अधीक्षक पर लगा मारपीट का आरोप

घटना में घायल महिला वकील
घटना में घायल महिला वकील
Published on

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक दुतीमान भट्टाचार्य पर काली पूजा की रात पड़ोसियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना से कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर 9 में पुलिस अधीक्षक के क्वाटर इलाके में तनाव माहौल बन गया । घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस अधीक्षक हाथ में डंडा लेकर लोगों की पिटाई करते दिख रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने इस आरोप का खंडन किया है। उनका दावा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है । वहीं मंगलवार शाम में अचानक से उसे क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक के सजा देने की मांग को लेकर रेल घूमती इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया । वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाने की विशाल पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के ऊपर लाठी चार्ज करते हुए सड़क जाम को हटा दिया गया । जिसे नए रूप से इलाके में उत्तेजना फैल गई है ।

जानकारी अनुसार बता दे कि सोमवार आधी रात के आसपास कुछ लोग रेल घुमटी में पुलिस अधीक्षक के बंगले के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी अचानक से मौके पर पुलिस अधीक्षक अचानक अपने बंगले से बाहर आए और बांस के डंडे से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कुल मिलाकर, पांच नाबालिग घायल हो गए और जिसमें दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है । घटना में एक महिला वकील मल्लिका कार्जी उनके पति पार्थ राय भी घायल हुए है । मल्लिका कार्जी पत्रकार सम्मेलन करते हुए आरोप लगाया कि, जिला पुलिस अधीक्षक ने बिना वर्दी के कुछ लोगों के साथ मारपीट की । रोकने पर हमारे ऊपर भी हमला किया गया । हमारे घर पर जो बच्चें पटाखे फोड़ रहे थे उनको भी मारा गया है । उन्होंने कहा कि अगर देर हो गई थी तो पुलिस पहले वार्निंग दे सकते थे लेकिन किसी प्रकार के वार्निंग के अलावा उन्होंने जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया है। जो पूरी तरह से गलत है । इस पूरे विषय को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री को बताने के अलावा हाईकोर्ट में भी मामला दर्ज कराया जाएगा |

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की कुछ गाड़ियां मौके पर आईं और इलाके की एक दुकान में तोड़फोड़ की। आरोप है कि उस वक्त उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। हालांकि पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य का दावा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, वे शाम से ही पटाखे फोड़ रहे थे। सुरक्षा गार्ड द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद, वे रात एक बजे तक पटाखे फोड़ते रहे थे । यहां तक कि बंगले के अंदर भी पटाखे फोड़े गए, जिससे बंगले के अंदर मौजूद जानवरों को काफी दिक्कत हो रही थी । मारपीट जैसी कोई घटना नहीं घटी है ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in