रखरखाव के अभाव में बेकार पड़ी स्ट्रीट लाइटें

- खोलाचंद फाफरी,राज फाफरी व बंगाल सफारी से सटे बस्ती में लगाई गई लाइटें की हालत भी बदहाल
Street lights lying unused -
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग समय पर लगाई गई कई स्ट्रीट लाइटें अब रखरखाव के अभाव में बेकार हो गई हैं। ये स्ट्रीट लाइटें करीब आठ साल पहले शहर से सटे डाबग्राम-1 ग्राम पंचायत के महत्वपूर्ण इलाकों में लगाई गई थीं। उनमें से अधिकांश टूट चुके हैं। बदमाश उनमें से लाइट का तार काट कर व लाइट लेकर चले गए। खोलाचंद फाफरी, राज फाफरी सहित अन्य जगहों पर भी स्थिति ऐसी ही है। यहां तक कि बंगाल सफारी के पीछे बस्ती के एक हिस्से में लगाई गई लाइटें भी इसी हालत में हैं। डाबग्राम-1 ग्राम पंचायत के उप-प्रधान अभिराम सायबोर ने कहा कि उन्हें ठीक से पता नहीं है कि कहां कितनी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आने के बाद उत्तर बंगाल विकास विभाग से हमें जो कुछ स्ट्रीट लाइटें मिलीं, वह चमकडांगी और लालटंग झुग्गियों में हैं। वह ठीक से जल रहे हैं। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर इस मुद्दे पर उत्तर बंगाल विकास विभाग से बात करने का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासी पुलिन रॉय ने खोलाचंद फाफरी पुल पर लगाई गई लाइटों को दिखाते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये स्ट्रीट लाइटें तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद लगाई गई हैं। हालांकि शुरू में यह अच्छी तरह जलता था,लेकिन समय के साथ यह एक-एक करके खराब हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी-कभी लाइटों की मरम्मत तो कर दी जाती है,लेकिन वे फिर खराब हो जाती हैं। स्थानीय निवासी विश्वजीत बर्मन के अनुसार, प्रशासन को सरकारी पैसे से लगाई गई बेकार स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करानी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in