मालदह के श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन समाज मंदिर पहुंचे श्री प्रमुख सागर जी महाराज

मालदह के श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन समाज मंदिर पहुंचे श्री प्रमुख सागर जी महाराज
Published on

मालदह : जैन समाज के धर्मगुरु आचार्य श्री प्रमुख सागरजी महाराज रविवार सुबह मालदह पहुंचे। वह मालदह के साहपुर सेतु मोड़ पर श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन समाज मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में सुबह से ही धार्मिक समारोह आयोजित किए गये। मालदह मुर्शिदाबाद के जैन समाज के श्रद्धालुओं ने इस दिन आचार्य श्री प्रमुख सागरजी महाराज से आशीर्वाद लिया।

उसके बाद दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मनोज जैन, राजेंद्र जैन, आशीष जैन, अशोक जैन, सुशील जैन सहित जैन समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। फरवरी में नागालैंड से पैदल यात्रा शुरू करने वाले आचार्य श्री प्रमुख सागरजी महाराज की यह यात्रा 29 जून को कोलकाता के बेलगाछिया जैन मंदिर में संपन्न होगी। उन्होंने नागालैंड से कोलकाता तक लगभग 2000 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है। उन्होंने सबसे पहले नागालैंड से अपनी यात्रा शुरू की और फिर असम, अरुणाचल, बिहार, सिलीगुड़ी, किशनगंज, रायगंज होते हुए अंततः मालदह पहुंचे। वह रविवार सुबह पहुंचे और सोमवार को वह मुर्शिदाबाद के धुलियान जाएंगे और वहीं रहेंगे। 29 जून को आचार्य की पथयात्रा कोलकाता के बेलगछिया जैन मंदिर में समाप्त होगी, जहां वे चार महीने तक रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in