एसएसबी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया गया खेल सामग्री

एसएसबी जवानों के साथ विद्यार्थी
एसएसबी जवानों के साथ विद्यार्थी
Published on

नागराकाटा: भारत–भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के मकरापाड़ा चाय बागान अंतर्गत त्रिवेणी हाई स्कूल, दालमोर में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 17वीं वाहिनी, फालाकाटा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संजय त्रिपाठी कमांडेंट 17वीं वाहिनी एसएसबी के दिशा-निर्देशन में एवं राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का विकास करना था। कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद स्वस्थ शरीर और सशक्त व्यक्तित्व की नींव है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट, कैरम बोर्ड तथा क्रिकेट सामग्री वितरित की गई। खेल सामग्री लुकसान नेपाली प्राइमरी स्कूल, चेंगमारी टीजी हाई स्कूल, लाल झमेला बस्ती प्राइमरी स्कूल, अपर डिवीजन लाइन प्राइमरी स्कूल चामुर्ची, मकरापारा टी गार्डन प्राइमरी स्कूल, स्वबोध गुरुकुल स्कूल तथा त्रिवेणी स्कूल, दालमोर सहित अन्य सीमावर्ती विद्यालयों को प्रदान की गई।

विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों की खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे भविष्य में जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस अवसर पर दीपेश दोरजी, ग्राम पंचायत प्रधान दालमोर, रविकेश कुमार एसबीआई ब्रांच मैनेजर बीरपारा,रूबी एली छेत्री, त्रिवेणी स्कूल कि प्रिंसिपल, सुबीर घोष उप कमांडेंट; प्राण गोविन्द दास, सहायक कमांडेंट सहित अधीनस्थ अधिकारी, जवान, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक एवं सीमा क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in