श्रावणी मेला को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेला को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Published on

सिलीगुड़ी ः श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़-देवघर, कटिहार-देवघर और कटिहार-मनिहारी के बीच चलेगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 05926 (डिब्रूगढ़-देवघर) स्पेशल 10 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 09:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन देवघर 20:25 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 05925 (देवघर - डिब्रूगढ़) स्पेशल 11 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को देवघर से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन डिब्रूगढ़ 08:30 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 23-23 फेरों के लिए चलेंगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 05716 (कटिहार - देवघर) स्पेशल 10 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन देवघर 04:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05715 (देवघर - कटिहार) स्पेशल 11 जुलाई से 8 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को देवघर से 05:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन कटिहार 21:20 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 5-5 फेरों के लिए चलेंगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार - मनिहारी) स्पेशल 1 से 31 जुलाई, 2025 तक प्रतिदिन कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन मनिहारी 21:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07539 (मनिहारी - कटिहार) स्पेशल 2 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रतिदिन मनिहारी से 05:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन कटिहार 06:00 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 31-31 फेरों के लिए चलेंगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। बताया गया है कि इन ट्रेनों के रूट, ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटी की वेबसाइट और पू.सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। पू.सी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in