सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम शुरू

सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम शुरू
Published on

सिलीगुड़ी ः शहर के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत सिलीगुड़ी विवेकानंद 1 नंबर गवर्नमेंट स्पाॅन्सर्ड फ्री प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम कायम हुआ है। इसका शुभारंभ सोमवार से हुआ। मेयर गौतम देव ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि, सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से 4,82,683 रुपये की लागत से सिलीगुड़ी विवेकानंद 1 नंबर गवर्नमेंट स्पाॅन्सर्ड फ्री प्राइमरी स्कूल के एक क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम के रूप में उन्नत किया गया है। यहां प्रोजेक्टर, स्क्रीन, कंप्यूटर व प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पूरे क्लसारूम को नव रूप में सुसज्जित किया गया है।

मेयर ने कहा कि आज कंप्यूटर व इंटरनेट आधारित सूचना प्रौद्योगिकी के स्मार्ट दौर में सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है। इसलिए प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा का भी स्मार्ट होना जरूरी है। इस दिशा में आवश्यक विकास को सिलीगुड़ी नगर निगम तत्पर है। आगे चरणबद्ध रूप में अन्य स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासरूम विकसित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों के दौर में स्लेट व पेंसिल से प्राथमिक शिक्षा होती थी। आज स्मार्ट क्लास में डिजिटल पर्दे पर सब कुछ साक्षात देख बच्चे पहले से बहुत ज्यादा सीख सकते हैं।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम के शिक्षा व संस्कृति विभाग की मेयर परिषद सदस्या शोभा सुब्बा, मेयर परिषद सदस्य दुलाल दत्त व अन्य कई सम्मिलित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in