सिलीगुड़ी का बदलेगा स्वरूप, शुरू होगी मेट्रो या मोनो रेल

सिलीगुड़ी का बदलेगा स्वरूप, शुरू होगी मेट्रो या मोनो रेल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में क्या मेट्रो या मोनोरेल शुरू होगी? और अगर शुरू भी होगी तो कितने दूरी तक मेट्रो सेवा शुरू होगी? यह सवाल इस लिए लोगों के मन में उठ रहा है क्यो‌ंकि इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इतना ही नहीं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। यह प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा गया। और यह प्रस्ताव सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने रखा है। भाजपा विधायक ने बताया है कि उन्होंने सिलीगुड़ी में परिवहन व्यवस्था को तेज करने तथा संचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिलीगुड़ी से खोरीबाड़ी तक मेट्रो या मोनोरेल शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मालूम हो कि कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी सबसे तेजी से बढ़ता शहर है। भौगोलिक दृष्टि से भी सिलीगुड़ी का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। शहर में लगातार विकास हो रहा है। वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप, पिछले कुछ वर्षों में यातायात भीड़भाड़ में वृद्धि हुई है। शहर में वैकल्पिक परिवहन के रूप में मेट्रो रेल या मोनोरेल की मांग भी कई वर्षों से बढ़ रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने किसी भी बजट में इसके लिए धनराशि आवंटित नहीं की है। इस बात से शहरवासी नाराज हैं। सवाल यह भी उठाया गया है कि राज्य सरकार ने स्वयं ऐसा कोई प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा। शहरवासियों की मांग है कि राज्य और केंद्र दोनों को मिलकर इस परियोजना के लिए कदम उठाने चाहिए। इसलिए सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी के आसपास रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार की अपील की। सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. शंकर घोष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनका ध्यान निम्नलिखित मुद्दों की ओर आकर्षित किया तथा तत्काल कार्रवाई करने की इच्छा व्यक्त की। हालांकि, प्रस्ताव देने के बाद रेलवे ने सिलीगुड़ी विधायक के प्रस्ताव पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की हर मेट्रो लाइन कोलकाता से जुड़ी हुई है – ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से न्यू गरिया), ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर पांच), ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट), येलो लाइन (नोआपाड़ा) से बारासात) और पर्पल लाइन (जोका से एस्प्लेनेड)। सिलीगुड़ी के विधायक ने रेल मंत्री को मेट्रो या मोनोरेल के अलावा अन्य कई प्रस्ताव भी सौंपे हैं। यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी विधायक ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, सिलीगुड़ी और पटना के बीच ट्रेनें, कूचबिहार या अलीपुरद्वार और कोलकाता के बीच ट्रेनें, और कूचबिहार या अलीपुरद्वार से दक्षिण भारत के लिए ट्रेनें शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है।

इस प्रस्ताव में शामिल मांगे :-

1. एनजेपी से सियालदह स्टेशन तक रात्रि 10:30 बजे के बाद रात्रिकालीन ट्रेन।
2. कूचबिहार/अलीपुरद्वार से कोलकाता, फिर दक्षिण भारत के लिए ट्रेन।
3. सिलीगुड़ी से पटना के लिए सीधी ट्रेन।
4. यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे भारत स्लीपर कोच
5. सिलीगुड़ी से खाेरीबाड़ी तक मेट्रो या मोनोरेल सुविधा।
6. न्यू जलपाईगुड़ी में डीआरएम कार्यालय की स्थापना।
7. परिवहन सुनिश्चित के लिए छोटे वाहन और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
8. सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विरासत मान्यता।
9. यातायात की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लाइन डायवर्जन के लिए अध्ययन।
10. रेल पुल जल्द हो निर्माण, ताकि अप्रैल तक नसीपुर रेल पुल पर नई ट्रेनें दौड़े।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in