अब नए भवन में नगर निगम

सिलीगुड़ी नगर निकाय के 75 वर्ष पूर्ति उपलक्ष्य में बने नए भवन का नाम 'प्लैटिनम जुबिली भवन' 15 करोड़ की लागत से 2 वर्षों में बना, पश्चिम बंगाल विधानसभा एवं कोलकाता नगर निगम की तर्ज पर अत्याधुनिक अधिवेशन कक्ष वर्तमान में पार्षदों की कुल संख्या 47 लेकिन नए अधिवेशन कक्ष में सीट क्षमता 150, भविष्य में विस्तार की दूरदर्शी तैयारी
अब नए भवन में नगर निगम
Published on

सिलीगुड़ी : वर्ष 1950 में स्थापित सिलीगुड़ी नगर पालिका (1994 से सिलीगुड़ी नगर निगम) के अपने पुराने परिसर में ही निर्मित नए भवन का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। मेयर गौतम देव ने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी पार्षदों व शहर के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पांच मंजिले इस नए 'प्लैटिनम जुबिली भवन' का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, चूंकि इस निकाय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और वर्तमान वर्ष इसका प्लैटिनम जुबिली वर्ष है इसीलिए इस नए भवन का नाम 'प्लैटिनम जुबिली भवन' रखा गया है। इसके उद्घाटन की घड़ी को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक भवन से नगर निगम के कामकाज बहुत सुविधाजनक हो जाएंगे। आम लोगों को भी सेवा प्राप्ति में बहुत सुविधा होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि, इस ऐतिहासिक घड़ी में केवल सत्तापक्ष के नहीं बल्कि विपक्ष के भी सारे पार्षद आए व सम्मिलित हुए इससे काफी खुशी हुई। इस भवन को पश्चिम बंगाल विधानसभा एवं कोलकाता नगर निगम का संयुक्त अनुसरण करते हुए बनाया गया है। उसमें भी बड़ी खुशी यह कि इसे नगर निगम के अपने फंड से बनाया गया है। इसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये आई है। इसका निर्माण पूरा होने में 2 वर्ष लगा। अब कई विभाग इसमें स्थानांतरित हो चुके हैं। इस भवन में नगर निगम के अधिवेशन कक्ष में सीट क्षमता वर्तमान 47 पार्षदों से तिगुनी 150 रखी गई है। यह इसलिए कि यदि भविष्य में सिलीगुड़ी नगर निगम का विस्तार हो और पार्षदों की संख्या में वृद्धि हो तब भी कोई समस्या न हो। वहीं, हर पार्षद की सीट पर उपलब्ध माइक में ही डिजिटल वोटिंग मशीन की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी मुद्दे पर त्वरित मत व परिणाम सामने आ जाएं। अधिवेशन की कार्यवाही की लाईव स्ट्रीमिंग व मीडिया के लिए फीडिंग की भी पूरी डिजिटल व्यवस्था है। यह हमारा बहुत दिनों से सपना था जो अब पूरा हुआ।

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि, नगर निगम का पुराना भवन भी उपयोग में रहेगा। उसमें भी कुछ विभाग रहेंगे। उसे व उसके पास के भवन एवं पीछे की ओर निर्माणाधीन भवन सबको ऊपरी मंजिल पर गैंग-वे से जोड़ा जाएगा। नए भवन में ऊपर कैफेटेरिया व रूफटॉप गार्डेन भी हेगा। आगे और भी विकास की इच्छा व योजना है। मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने इस भवन की आधारशीला रखी थी लेकिन वह निर्माण नहीं करा पाए। पहले इसे जी+2 के बतौर बनाया जाना था। मगर, बाद में इससे जी+4 व जी+5 किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य व गंगोत्री दत्त के घर जा कर उन्हें आमंत्रित कर आए थे लेकिन फिर भी किन्हीं कारणों से वे नहीं आए, आते तो अच्छा लगता। राजनीति अपनी जगह है लेकिन शासन-व्यवस्था में जनकल्याण व लोकहित में सबका एक रहना जरूरी है।

प्लैटिनम जुबिली भवन : एक झलक

कुल मंजिल : जी+5

हर मंजिल पर जगह : 5,000 वर्गफीट

कुल जगह : 25,0000 वर्गफीट

कुल लागत : 15 करोड़ रुपये

कुल निर्माण अवधि : 2 वर्ष

अधिवेशन कक्ष में सीट क्षमता : 150

अधिवेशन कक्ष की डिजाइन प्रेरणा : पश्चिम बंगाल विधानसभा एवं कोलकाता नगर निगम

नए भवन में क्या-क्या : अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी से लैस, मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरमैन, वरीय अधिकारियों के कार्यालय, काउंसिलर लाउंज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, पैंट्री, प्रेस-कॉर्नर, गैलरी, म्यूजियम, दो लिफ्ट, आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था। वहीं, सबसे ऊंपरी मंजिल पर कैफेटेरिया व रूफ टॉफ गार्डेन प्रस्तावित।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in