

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी ः शहर के डॉन बॉस्को रोड में ज्योति नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा नवनिर्मित 3 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट गोदामों का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। मेयर गौतम देव ने इनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा 5 करोड़ रुपये की लागत से ये 3 गोदाम बनाए गए हैं। इनमें सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट के काम होंगे यानी ठोस कचरों के संग्रहण, प्रसंस्करण व प्रबंधन के कार्य यहां किए जाएंगे। इसके साथ ही इन गोदामों का उपयोग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी ट्रॉलियों, छोटे वाहनों व अन्य सामग्री को रखने हेतु भी किया जाएगा।
मेयर ने यह भी बताया कि डंपिंग ग्राउंड में कचरें के अंबार के पहाड़ाें को काट कर अब वहां ग्रीन फील्ड बनाए जाने का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। इसके लिए स्टेट अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (सूडा) की ओर से 64 करोड़ रुपये अवंटित हुए हैं। 18 करोड़ रुपये खर्च करके बायो-माइनिंग का काम भी कराया जा रहा है। वहीं निगम की ओर से ईस्टर्न ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को इन कचरों से जैव-खाद तैयार करने के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई थी।
वह जैव-खाद तैयार कर दूसरे राज्य में बिक्री कर रही है। इसके चलते डंपिंग ग्राउंड के कई इलाके प्रदूषण मुक्त हो चुके है। पहले जो डंपिंग ग्राउंड के दूषण व दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया था वैसी स्थिति अब नहीं रहेगी। अब डंपिंग ग्राउंड के कचरे के पहाड़ाें की जगह ग्रीन फील्ड ऐसा हो जाएगा कि लोग वहां सुबह-शाम वॉक कर सकेंगे। शारीरिक व्यायाम एवं खेलकूद के आयोजन भी किए जा सकेंगे।
इस दिन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के 3 गोदामों के उद्घाटन उपलक्ष्य में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मानिक दे, मेयर परिषद सदस्य रामभजन महतो, कमल अग्रवाल, राजेश प्रसाद शा, दुलाल दत्त, शोभा सुब्बा व अन्य कई सम्मिलित रहे।