
सिलीगुड़ी, वन विभाग के बैकुंठपुर डिवीजन अंतर्गत डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी कर सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ इलाके से भारी मात्रा में शाल की लकड़ियों समेत एक चार पहिया वाहन जब्त किया। वन विभाग के अनुसार गुप्त सूत्र से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन द्वारा शाल की लकड़ी की तस्करी जलपाईमोड़ से होने जा रही है। उस सूचना के आधार पर डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने जलपाईमोड़ में घात लगाई। कुछ देर बाद ही निशानदेही अनुरूप वाहन आता दिखा। उसे रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर पता चला कि उसमें शाल की लकड़ियां लदी हुई हैं। वाहन चालक उन लकड़ियों के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। सो, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसका नाम विश्वनाथ बर्मन बताया गया है जो कि सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके का रहने वाला है। इसके अलावा वनकर्मियों की टीम उस वाहन के पीछे चल रही एक स्कूटी भी जब्त कर ली जिसे चालक टीम को देखते ही छोड़ कर भाग गया। वन विभाग की टीम उसकी तलाश व मामले की जांच में जुट गई है। वन विभाग के सूत्रों ने आगे बताया कि जब्त की गई लकड़ियां पूरी तरह से हाथ से काटी गई हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी संगठित लकड़ी तस्कर गिरोह का काम है।