रोटरी उम्मीद ने विश्व पोलियो दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता की आयोजित


Participating children making paintings
Participating children making paintings
Published on

सिलीगुड़ी : विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब सिलीगुड़ी 'उम्मीद' का प्रेरणादायक आयोजन विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सिलीगुड़ी 'उम्मीद' की ओर से शुक्रवार एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “ एण्ड पोलियो नाउ” रखा गया, ताकि बच्चों में पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। 24 अक्टूबर को पूरी दुनिया विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाती है। पोलियो उन्मूलन के इस वैश्विक अभियान में रोटरी इंटरनेशनल का योगदान अतुलनीय रहा है।

रोटरी के अथक प्रयासों से आज विश्व से 99.9% पोलियो के मामले समाप्त हो चुके हैं, केवल दो देशों को छोड़कर। उसी मिशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, रोटरी क्लब “उम्मीद” ने इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को न केवल पोलियो से बचाव की जानकारी दी बल्कि इस बीमारी की गंभीरता को समझाने का भी प्रयास किया। रंगों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश दिया कि एक छोटी सी पोलियो ड्रॉप ही स्वस्थ बचपन और सुरक्षित भविष्य की नींव है।इस आयोजन में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे कलाकारों ने भाग लिया और अपने चित्रों के माध्यम से पोलियो मुक्त भारत का सुंदर सपना सजाया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजीव ठाकुर, सचिव रोटेरियन संजय गुप्ता, तथा सर्जेंट एट आर्म्स रोटेरियन गौतम रॉय उपस्थित रहे। इसके साथ ही समर्पण आरसीसी की अध्यक्षा श्रीमती विनीता राय, सचिव श्रीमती संगीता प्रधान, अनुष्का शर्मा सहित अन्य सभी सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

‎इस अवसर पर चित्रकला क्षेत्र की जानी-मानी कलाकार कौमोलिका सूत्रधर ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जमूना पांडे जी रहे, जिन्हें रोटरी क्लब ‘उम्मीद’ की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in