अलीपुरदुआर: जिले के चिलापाता के लोकप्रिय “मनेर मानुष” पिकनिक स्पॉट को अचानक बंद किए जाने के विरोध में रविवार को बनिया वनबस्ती के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। पिकनिक स्पॉट चालू रखने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने चिलापाता-कालचीनी मुख्य सड़क पर करीब तीन घंटे तक रास्ता जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना की शुरुआत शनिवार शाम से हुई, जब मनेर मानुष पिकनिक स्पॉट के पास एक सूखे पेड़ में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। खबर मिलते ही चिलापाता रेंज के वनकर्मी, सोनापुर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में हेमिल्टनगंज से दमकल की एक गाड़ी भी आई, जिसने आग पर काबू पाया। लेकिन रविवार सुबह अचानक वनकर्मियों ने पिकनिक स्पॉट पहुंचकर बिना किसी पूर्व सूचना के पिकनिक गतिविधियों को बंद करा दिया। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे थे, लेकिन वन विभाग द्वारा रोक लगाए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे नाराज़ होकर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2010 से वन विभाग की अनुमति लेकर और सभी नियमों का पालन करते हुए इस पिकनिक स्पॉट का संचालन किया जा रहा है। केवल एक सूखे पेड़ में आग लगने की घटना को आधार बनाकर पूरे पिकनिक स्पॉट को बंद करना अन्यायपूर्ण है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब जंगल के भीतर बड़े पैमाने पर आग लगती है या हाथी, गैंडा और बायसन गांवों में घुसकर उत्पात मचाते हैं, तब वन विभाग प्रभावी कदम क्यों नहीं उठा पाता? स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकनिक स्पॉट से ही कई परिवारों की रोज़ी-रोटी चलती है। दुकानदार, चाय-नाश्ते के स्टॉल और छोटे व्यवसाय पूरी तरह इस पर्यटन पर निर्भर हैं। अचानक रोक से उनके सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। इस दिनलगभग तीन घंटे तक चले सड़क जाम के बाद सोनापुर आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर अवरोध हटवाया। हालांकि ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि पिकनिक स्पॉट जल्द चालू नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।