मेयर से बैशाखी मेला आयोजन की अनुमति देने की गुहार

मेयर से बैशाखी मेला आयोजन की अनुमति देने की गुहार
Published on

सिलीगुड़ी ः शहर के मिलन पल्ली इलाके के स्थानीय व्यवसायियों ने एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाईस्कूल के मैदान में प्रस्तावित बैशाखी मेला के आयोजन को अनुमति देने की मेयर से गुहार लगाई है। इसे लेकर उन्होंने वहीं मेला स्थल पर बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन किया। इसमें व्यवसायी समीर पाल ने कहा कि स्थानीय वार्ड पार्षद, व्यवसायी समितियों, पुलिस सबकी अनुमति मिल चुकी है। यहां तक कि नगर निगम से भी शुल्क की रसीद कटाई जा चुकी है। इसके बावजूद मेयर की ओर से अनुमति नहीं मिल पाने को लेकर मेला आयोजित नहीं हो पा रहा है। जबकि, सारे स्टॉल लग चुके हैं। हरेक स्टॉलों पर व्यवसायी अपने व्यवसाय के सामान भी सजा कर रख चुके हैं। बस, फीता काटना बाकी है। हमारी गुहार है कि मेयर साहब हम व्यवसायियों के बारे में संवेदना संग सोचें व मेला शुरू करने की अनुमति दें। इसे लेकर वे लोग गुरुवार को मेयर से मिलेंगे व मेला शुरू करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह बैशाखी मेला शहर का सबसे पुराना व बड़ा बैशाखी मेला है जो बीते 34 सालों से लगता आ रहा है। इसके जरिये सैकडाें व्यवसायी की रोजी-रोटी व परिवार चलता है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी हिंदी हाईस्कूल के विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल मैदान में मेला आयोजन पर विरोध जताया था। चंद दिन पहले वे स्कूल परिसर में एकत्रित हुए एवं स्कूल प्रशासन हाय-हाय के नारे लगा कर प्रतिवाद जताया। उन्होंने कहा कि स्कूल काे धीरे-धीरे वाणिज्यिक-व्यवसायिक उपयोग में लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। हम शिक्षा के इस मंदिर को व्यवसाय की जगह नहीं बनने देंगे। एक समय पूरे उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा हिंदी हाईस्कूल रहा यह स्कूल धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। अब विद्यार्थियों की संख्या भी कम हो गई है। यहां तरह-तरह के टूर्नामेंट होने लगे हैं। उसके एवज मोटी रकम वसूली जा रही है। अब मेला लगाया जा रहा है। कल को शादी-विवाह आयोजन होने लगेगा तो स्कूल क्या रह जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 3 मई से ही उक्त स्कूल मैदान में बैशाखी मेला शुरू होने की बात थी। मगर, विरोधों के चलते वह अब तक शुरू नहीं हो पाया। जबकि, वहीं दूसरी ओर, एनएच-10 किनारे गांधी मैदान में एक दूसरा न्यू बैशाखी मेला गल गया है। इस बारे में मेयर से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in