बंगाली विरोधी षड्यंत्र के विरुद्ध प्रतिवाद जुलूस, प्रदर्शन

दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस ने फांसीदेवा के चटहाट बाजार इलाके में प्रतिवाद जुलूस निकाला, भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी बंगाली बांग्लाभाषी मजदूरों को 'बांग्लादेशी' बता कर प्रताड़ित करने के रवैये पर लगाम की मांग
बंगाली विरोधी षड्यंत्र के विरुद्ध प्रतिवाद जुलूस, प्रदर्शन
Published on

सिलीगुड़ी ः देश के भाजपा शासित राज्यों में रहने वाले बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी करार देकर मारपीट करने व पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बांग्लादेश भेज दिए जाने के गंभीर षडयंत्र का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार काे फांसीदेवा के चटहाट बाजार इलाके में प्रतिवाद जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल ने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के निर्देश पर ही यहां यह प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। आज देश भर में भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर जो अत्याचार हो रहा है, पुलिसिया उत्पीड़न हो रहा है वह सिर्फ बंगाल व बंगालियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का गंभीर विषय है। यह भारतीय संविधान की धारा 14, 15, 19 और 21 के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। देश में भाजपा शासित राज्यों में बांग्लाभाषी होना अपराध ही नहीं बल्कि विदेशी होना हो गया है। गरीब प्रवासी बांग्लाभाषी मजदूरों को 'बांग्लादेशी' बताकर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस तरह की विद्वेषी राजनीति कर भाजपा सरकार देश को पीछे धकेल रही है। इस तरह के रवैये को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अगर केंद्र सरकार व भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के इस बंगाली विरोधी रवैये पर तुरंत रोक नहीं तो आने वाले दिनों में बंगाल की जनता ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इस दिन प्रतिवाद जुलूस में तृणमूल कांग्रेस नेता व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन दिलीप दूगड़, सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन एवं एसजेडीए के वाइस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष शंकर मालाकार, महिला तृणमूल कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुष्मिता सेनगुप्ता, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयब्रत मुखुटी व अन्य सैकड़ाें नेता, कार्यकर्ता व समर्थक सम्मिलित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in