
सिलीगुड़ी ः शहर व आसपास में हाल में बढ़े अपराध के विरुद्ध बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुए। बंगीय हिंदू महामंच की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस की ओर से एनजेपी थाना में प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया।
इस दिन बंगीय हिंदू महामंच समर्थक प्रदर्शनकारी रैली निकाल कर सिलीगुड़ी थाना पहुंचे। वे थाना परिसर के अंदर जाना चाह रहे थे लेकिन मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर पुलिस ने उन्हें थाना परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इसे लेकर प्रदर्शनकारी सिलीगुड़ी थाना के मुख्य प्रवेशद्वार के सामने ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे।
उन्होंने बैनर प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन को जम कर कोसा। कहा कि, 'चोर आया, डकैत आया, पुलिस मामा जागो रे...।' इस अवसर पर बंगीय हिंदू महामंच के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल ने रोष जताते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में विधि-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा कर रह गई है। सिलीगुड़ी थाना, प्रधान नगर थाना, भक्ति नगर थाना, एनजेपी थाना व माटीगाड़ा थाना, हर थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी व डकैती की घटनाएं हो रही हैं। वह भी दिनदहाड़े हो रही हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि, इन दिनों शहर में चोरी और पुलिस की भूंड़ी (तोंद) काफी बढ़ती जा रही है और पुलिस सोई हुई है। ऐसे में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर का पदत्याग मांंगना गलत नहीं होगा। आंदोलन करने वालों को पुलिस पकड़ कर हवालात में डाल देती है जबकि दिनदहाड़े चोरी, डकैती करने वालों तक वह पहुंच ही नहीं पा रही है। चोरी के मामले इस स्तर पर पहुंच गए हैं कि एसी की पाइप तक सुरक्षित नहीं है। वहीं, शहर व आसपास में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उनके गहने राह चलते छीन लिए जा रहे हैं। छिनतई की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि महिलाएं बाहर नहीं निकलना चाहती हैं। कोई घर छोड़ कर, दरवाजे पर ताला लगा कर कहीं जाना नहीं चाहता। रात तो दूर, दिन में भी नहीं जाना चाहता। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह व्यर्थ है। वर्तमान पुलिस कमिश्नर पूरी तरह व्यर्थ हैं। हम उनका प्रतिवाद जताते हैं। उनके पदत्याग की मांग करते हैं। इस मुद्दे को लेकर हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस की ओर से एनजेपी इलाके में रैली निकाली गई। एनजेपी थाना जा कर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। इसके द्वारा चोरी, डकैती छिनतई व महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर नकेल कसने एवं एनजेपी व फूलबाड़ी इलाके में रंगदारी के मामलों पर लगाम लगाने की मांग की गई। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल, दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद अध्यक्ष शहनवाज हुसैन व अन्य कई सम्मिलित रहे।