प्रधानमंत्री आज करेंगे असम के पहले अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन

हयबरगांव रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत 15.85 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है पुनर्विकसित
प्रधानमंत्री आज करेंगे असम के पहले अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन
Published on

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 मई को, असम में पुनर्विकसित हयबरगांव रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत पुनर्विकसित हो रहा हयबरगांव रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में उद्घटित होने वाला असम का पहला रेलव स्टेशन बन गया है। इसे 15.85 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से पुनर्विकसित किया गया है। इसका उद्घाटन 103 पुनर्विकसित स्टेशनों को कवर करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा है। हयबरगांव स्टेशन का पुनर्विकास न केवल तकनीकी और वास्तुशिल्प उत्थान का प्रतीक है बल्कि पूर्वोत्तर भारत को तेज राष्ट्रीय विकास के दायरे में लाने की सरकार की इच्छा को भी दर्शाता है।

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे क्षेत्र में शामिल असम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उद्घाटन होने वाले पहले स्टेशन के रूप में हयबरगांव स्टेशन का चयन इसके रणनीतिक महत्व और यात्री-केंद्रित आधुनिकीकरण के लिए स्पष्ट विजन के साथ परियोजना के सफल निष्पादन को दर्शाता है। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। अपनी उन्नत सुविधाओं, बेहतर पहुंच और सांस्कृतिक सौंदर्य के साथ यह स्टेशन पुनर्विकास के लिए तैयार असम के 49 अन्य स्टेशनों हेतु एक बेंचमार्क स्थापित करता है। प्रधानमंत्री द्वारा आधुनिक रेल अनुभव के इस प्रवेश द्वार का उद्घाटन होते ही हयबरगांव न केवल एक स्टेशन बल्कि असम और पूर्वोत्तर के लोगों के लिए प्रगति, गौरव और प्रतिबद्धता का प्रतीक साबित होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in