

सिलीगुड़ी : डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरनगर इलाके में दस बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को फूलबाड़ी स्थित वीडियोकॉन मैदान से इस परियोजना की आधारशिला रखी। समारोह के बाद जलपाईगुड़ी जिला परिषद सदस्य मनीषा रॉय ने क्षेत्र का दौरा किया। मालूम हो कि उनके प्रयासों से डाबग्राम फूलबाड़ी क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिलने जा रहा है। यह चिकित्सा केंद्र छह बीघा भूमि पर 4 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। मनीषा रॉय ने कहा कि डाबग्राम फूलबाड़ी क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए मोगराडांगी अस्पताल पहुंचने के लिए लगभग बीस किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। राजगंज के मोगराडांगी अस्पताल और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के बीच कोई अस्पताल नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, इसदिन मनीषा रॉय समेत स्थानीय लोगों ने इलाके के लोगों के बारे में सोचते हुए ठाकुरनगर इलाके में चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।