खुटी पूजन के साथ सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू

खुटी पूजन करते पुरोहित
खुटी पूजन करते पुरोहित
Published on

बानरहाट: धूपगुड़ी में इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा। धूपगुड़ी प्रेस क्लब की ओर से 21 फीट ऊंची मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसे लेकर आयोजक एक बार फिर लोगों को चौंकाने की तैयारी में हैं। सोमवार को मिलनी मैदान में खुटी पूजा के साथ विधिवत रूप से पूजा की तैयारियों का शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूपगुड़ी प्रेस क्लब की ओर से सरस्वती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खुटी पूजा के अवसर पर विधि-विधान के साथ मंडप निर्माण कार्य शुरू किया गया। आयोजकों का दावा है कि यह पूजा उत्तर बंगाल की प्रमुख और बड़े बजट वाली सरस्वती पूजाओं में शामिल होगी। अब तक धूपगुड़ी में दुर्गा पूजा और काली पूजा का ही बड़े पैमाने पर आयोजन होता रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों से प्रेस क्लब की पहल पर सरस्वती पूजा भी भव्य रूप में आयोजित की जा रही है।इस वर्ष की सबसे बड़ी विशेषता 21 फीट ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा है, जो डुआर्स क्षेत्र के श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी।

सरस्वती उत्सव को केंद्र कर हर वर्ष धूपगुड़ी के मिलनी मैदान में विविध सांस्कृतिक एवं प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, जरूरतमंदों के बीच शीत वस्त्र वितरण सहित कई सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजक समिति के अनुसार इस वर्ष भी इन सभी कार्यक्रमों को यथावत रखा जाएगा। प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती उत्सव के अंतर्गत आगामी 17 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। धूपगुड़ी प्रेस क्लब के सचिव सप्तर्षि सरकार ने बताया कि 4 जनवरी को शतरंज प्रतियोगिता के माध्यम से इस वर्ष के सरस्वती उत्सव की औपचारिक शुरुआत की गई थी। सोमवार को खुटी पूजा के साथ मुख्य मंच निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। कुल मिलाकर, इस वर्ष धूपगुड़ी में सरस्वती पूजा को लेकर विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। 21 फीट ऊंची मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा निस्संदेह डुआर्स क्षेत्र के लोगों के लिए एक यादगार आकर्षण सिद्ध होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in