टोटो के सत्यापन को चला अभियान

कुछ बेईमान व्यक्ति नकली क्यूआर कोड स्टीकर लगा कर अवैध रूप में चला रहे हैं टोटो, इसीलिए सत्यापन अभियान शुरू किया गया है
Police carried out special drive to verify real permitted TOTO
Police carried out special drive to verify real permitted TOTO
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो सात महीने पहले अलग-अलग टोटो के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित करते हुए उन अलग-अलग रंग के क्यूआर कोड स्टीकर चिपकाए गए थे उनका सत्यापन शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर मंगलवार को पानी टंकी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस की ओर से हाशमी चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। टोटो वाहनों को रोका गया। उनके चालकों से पूछताछ की गई। उनके क्यूआर कोड स्टीकर को स्कैन कर मिलान किया गया कि कोड के तहत दर्ज जानकारी अनुरूप ही टोटो, मालिक व अन्य विवरण मेल खाते हैं या नहीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक जिन वाहनों का परीक्षण किया गया है। वाहन का विवरण उनके क्यूआर कोड पर दी गई जानकारी से मेल खाता पाया गया है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि कुछ बेईमान व्यक्ति नकली क्यूआर कोड स्टीकर लगा कर भी टोटो चला रहे हैं। इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध टोटो के परिचालन को रोकना है। आने वाले दिनों में और अधिक सख्त निगरानी की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in