लक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटे लोग, बाजार में महंगाई से परेशान

Idols sold in the markets
Idols sold in the markets
Published on

सिलीगुड़ी : आज सोमवार को लक्ष्मी पूजा है और बंगाली घरों में इसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। पूजा की सामग्री की खरीदारी में लोग व्यस्त हैं। बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों ने फल, फूल और पूजा के सामान के स्टॉल सजा लिए हैं। हालांकि हल्की बारिश से थोड़ी चिंता जरूर हुई, लेकिन बारिश थमते ही लोग फिर बाजार की ओर लौट आए।

महंगाई से पस्त खरीददार

बाजार में सब्जियों और पूजा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। पूजा के लिए विशेष रूप से बनने वाले प्रसाद खिचड़ी और लाबड़ा (मिक्स सब्जी) के लिए ढेर सारी सब्जियां चाहिए, जिनकी कीमतें आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही हैं।

घोगोमाली बाजार में खरीदारी कर रहे अशुतोष साहा ने कहा, "लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। सिर्फ सब्जियां ही नहीं, पूजा के और भी कई सामान लेने पड़ते हैं। पूजा करना अब महंगा सौदा हो गया है।"

लक्ष्मी मूर्ति और पूजा सामग्री की कीमतें

लक्ष्मी माता की मूर्तियां भी बिक रही हैं। थाना मोड़, विधान रोड, घोगोमाली बाजार, और सुभाषपल्ली जैसे इलाकों में। विधान रोड पर माटीगाड़ा की रिमी आइच ने एक मूर्ति पसंद की, लेकिन जब 800 रूपये कीमत सुनी तो हैरान रह गईं। अंततः उन्होंने 300 रूपये की सस्ती मूर्ति ली।

नाड़ू-मोआ और मिठाईयों की कीमत

लक्ष्मी पूजा में नाड़ू, मोआ, और मुरकी की विशेष मांग होती है। समय की कमी के चलते लोग अब इन्हें बाजार से खरीद रहे हैं। मुरकी का पैकेट 50 रूपये,छोटे मोआ (10 पीस) 30 रूपये,तिल और अन्य प्रकार के नाड़ू 30 रूपये बिक रहा है।

आम आदमी की प्रतिक्रिया

थाना मोड़ से फल खरीदते हुए बिप्लब बसु ने तंज कसते हुए कहा किपर्स तो खाली हो गया, लेकिन बाजार का बैग अब भी आधा ही भरा है।"

सब्जी - कीमत (प्रति किलो)

आलू - 20 रूपये            

कद्दू - 40 रूपये            

हरी मिर्च - 100 रूपये            

गाजर - 80 रूपये            

फूलगोभी - 60 रूपये

बंदगोभी - 50 रूपये

स्क्वैश - 20 रूपये

बैंगन - 80 रूपये

--------------------

पूजा के अन्य जरूरी सामानों की कीमतें:

पद्म (कमल का फूल) - 30 रूपये प्रति पीस

धान की बालियां - 10 रूपये

लक्ष्मी फोटो             - 30 रूपये

शोला के फूल (कदम) - 3–4 रूपये प्रति पीस

लक्ष्मी पंचाली             - 5 रूपये

फूलों की माला             -10–20 रूपये

ओढ़नी                         -5–10 रूपये

कौड़ी                         - 2 रूपये प्रति पीस

पूजा का नारियल -50–80 रूपये

मिट्टी का घट             -40–50 रूपये

दशकर्मा सामग्री (पूरे सेट) -100–200 रूपये

-------------------

फलों की आग-बबूला कीमतें

फल              - कीमत

गन्ना              - 80 रूपये प्रति पीस

नारियल             -50–60 रूपये            

सिंघाड़ा (पानीफल) - 200 रूपये प्रति किलो

सेब              - 120–140 रूपये प्रति किलो

नाशपाती - - 120 रूपये प्रति किलो

अमरूद             - 100 रूपये प्रति किलो

मौसंबी             - 50–60 रूपये प्रति किलो

---------------------------

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in