नेपाली साहित्यिक समारोह का जमा रंग

साहित्य अकादमी (नई दिल्ली) व 'बुक-ऐंट' ने किया प्रभावशाली आयोजन, नेपाली कवियों का मिलन, लेखक से मिलें, लोग व किताब, तीन सत्र हुए
नेपाली साहित्यिक समारोह का जमा रंग
Published on

सिलीगुड़ी : साहित्य अकादमी (नई दिल्ली) ने यहां 'बुक-ऐंट' पब्लिकेशन हाउस संग संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गुरुंग बस्ती स्थित उक्त पब्लिकेशन हाउस के सभागार में नेपाली साहित्यिक समारोह का आयोजन किया। इसमें 'नेपाली कवियों का मिलन', 'लेखक से मिलें', और 'लोग व किताब', तीन मुख्य सत्र हुए। 'लेखक से मिलें' सत्र में सिलीगुड़ी के वरिष्ठ नेपाली साहित्यकार युवराज काफ़ले को सम्मानित किया गया। उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष प्रकाशन का आधिकारिक लोकार्पण किया गया। लेखक ने भी सभी को संबोधित किया। 'पीपल एंड बुक' सत्र में मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट लेखक डॉ. सिद्धिराज शर्मा शामिल हुए जिन्होंने मेडिसिन और लिटरेचर के मेल पर अपने अनोखे अनुभव साझा किए। उन्होंने लोगों को 'क्रिएटिविटी और हीलिंग' पर अपने विचारों से प्रेरित किया।

समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादमी (नई दिल्ली) की नेपाली भाषा सलाहकार समिति के संयोजक शंकरदेव ढकाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने वैज्ञानिक पद्म श्री डॉ. एकलव्य शर्मा सम्मिलित रहे। मनीषा भंडारी ने इसका सफल संचालन किया। इस अवसर पर

मेजबान 'बुक-ऐंट' के प्रकाशक राजा पुनियानी के साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी (नई दिल्ली) नेपाली भाषा सलाहकार समिति की सदस्य आशा मुखिया लामा, युवा कवि मुस्कान लकंद्री, अजीत बिस्वा, रेजिना सुब्बा, मेरी लेप्चा, प्रज्ज्वल थापा व अन्य कई सम्मिलित रहे जिन्होंने अपनी एक से एक रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों-श्रोताओं से खूब वाहवाही बटोरी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in