नवजात विभाग का होगा आधुनिकीकरण

प्रायोगिक आधार पर शुरू हुए 'ई-प्रिस्क्रिप्शन' को जल्द ही स्थायी रूप में लागू कर दिया जाएगा, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सभी प्रकार की उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना ही है हमारा ध्येय ः गौतम देव
नवजात विभाग का होगा आधुनिकीकरण
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के नवजात विभाग का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस विभाग की आधारभूत संरचना से लेकर तकनीकी संबंधित संसाधनों को उच्च स्तरीय रूप में उन्नत किया जाएगा। 60 बेड वाला यह विभाग पूरी तरह वातानुकूलित होगा। जल्द ही यह एकदम नए रूप में सबके सामने होगा।

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष मेयर गौतम देव ने यह बात कही है। वह मंगलवार को अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल में 'ई-प्रिस्क्रिप्शन' को प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इसे स्थायी रूप में लागू कर दिया जाएगा। इससे रोगियों को काफी सुविधा होगी। अस्पताल में अन्य आधारभूत संरचनात्मक विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सभी प्रकार की उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारा ध्येय है। इस दिन रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिलीगुड़ी के एसडीओ अवध सिंघल, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंदन घोष सहित अस्पताल के अन्य कई डॉक्ट व नर्स सम्मिलित रहे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in