आज व कल बंद रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग 10

सेवोके व रंगपो के बीच चल रहा मरम्मत कार्य, एनएचआईडीसीएल ने सुझाये वैकल्पिक मार्ग
आज व कल बंद रहेगा राष्ट्रीय राजमार्ग 10
Published on

गंगटोक : राजमार्ग प्रशासक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 (एनएच 10) 18 व 19 अप्रैल को सेवोके (किमी 0.00) व रंगपो (किमी 52.1) के बीच मरम्मत के लिए बीच-बीच में बंद रहेगा। राजमार्ग के रखरखाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बंद किया गया यह मार्ग विशिष्ट समय पर होगा, जिससे मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों को थोड़ी-बहुत परेशानी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, राजमार्ग दो दिनों में रात 3:00 बजे से 6:00 बजे तक, सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक, 9:00-10:00 बजे, 11:00-12:00, दोपहर1:00 से 2:00 बजे तक, दोपहर बाद 3:00 बजे से 4:00, शाम 5:00 से 6:00 बजे समयावधियों के दौरान सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इन अवधियों के दौरान, दोनों दिनों में 03:00 से 18:00 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। एनएचआईडीसीएल ने सिलीगुड़ी, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और सिक्किम की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं, क्योंकि इन बंदियों के कारण यातायात जाम होने की आशंका है। जो लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर व्यवधान से बचना चाहते हैं, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं, जिनमें बागराकोट से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 717ए व गोरुबाथान से होकर जाने वाला सैन्य राजमार्ग शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in