परिवर्तन संकल्प सभा में गरजे सांसद राजू बिष्ट

मंच पर सांसद राजू बिष्ट
मंच पर सांसद राजू बिष्ट
Published on

कालचीनी: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति शुरू कर दिया। चुनाव के मद्देनजर सभाएं भी शुरू हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के तोरषा चाय बागान में भाजपा की ओर से “परिवर्तन संकल्प सभा” आयोजित की गई और यह सभा राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है। इस विशाल जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, अलीपुरदुआर के सांसद मनोज टिग्गा, भाजपा के प्रदेश सचिव मोहन शर्मा, भाजपा के कालचीनी विधायक विशाल लामा, कुमारग्राम के विधायक मनोज कुमार उरांव के साथ साथ जिला एवं राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहे। इस सभा में उपस्थित चाय बागान व ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रमिकों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने सभा को खास बना दिया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजू बिष्ट ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस घबराई हुई है, क्योंकि उसका वर्षों पुराना वोट बैंक अब खिसक रहा है। राजू बिष्ट ने दावा किया कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले चुनाव में परिवर्तन के पक्ष में स्पष्ट फैसला देगी।

बिष्ट ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द दूसरे कोरनेशन ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जिससे उत्तर बंगाल की यातायात व्यवस्था को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही नए-नए सड़कों के निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास के जरिए पूरे उत्तर बंगाल को मजबूत कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। सभा मंच से राजू बिष्ट ने राज्य की तृणमूल सरकार पर प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कानून-व्यवस्था, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर राज्य सरकार को विफल बताया। अंत में उन्होंने लोगों से भाजपा के साथ जुड़कर “विकास, पारदर्शिता और सुशासन” के लिए के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in