कमल मित्रुका अग्र शिखा रत्न 2025 से सम्मानित होंगे मेधावी

Members of All India Agarwal Conference Siliguri Branch addressing the reporters
Members of All India Agarwal Conference Siliguri Branch addressing the reporters
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा की ओर से मेधावी छात्रों को कमल मित्रुका अग्र शिखा रत्न 2025 प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार आगामी 25 मई रविवार को शाम साढ़े 4 बजे से होटल टूरिस्ट इन में प्रदान किया जाएगा। इस बात की जानकारी संवाददाता सम्मेलन कर संस्था के सदस्यों ने दी। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि आगामी दिनों में अन्य भी बच्चें प्रेरित होकर इसी तरह कड़ी मेहनत करें और अच्छे रिजल्ट लेकर आए। ताकि वह भी सम्मान का भागीदार बने।

उन्होंने बताया कि अब तक 44 बच्चों में रेजिस्ट्रेशन कर लिया है। कमल मित्रुका अग्र शिखा रत्न 2025 पर जाकर गुगल फॉर्म से पुरस्कार के लिए आवेदन किया जा सकता है। हालांकि इस बार एक पास प्रतिशत रखा गया है, जिनसे उपर के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 95% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। हालांकि पिछले साल 110 बच्चों को सम्मानित किया गया था। इस बार 80 से 90 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in