कमल मित्रुका अग्र शिखा रत्न 2025 से मेधावी हुए सम्मानित

Members of the organization honouring the children
Members of the organization honouring the children
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सिलीगुड़ी शाखा की ओर से मेधावी छात्रों को कमल मित्रुका अग्र शिखा रत्न 2025 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार रविवार को शाम साढ़े 4 बजे से होटल टूरिस्ट इन में प्रदान किया गया। जहां बच्चों के साथ साथ अभिभावकों की मौजूदगी रही। बताया गया है कि हर साल की तरह इस साल भी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, ताकि आगामी दिनों में भी अन्य बच्चें प्रेरित होकर इसी तरह कड़ी मेहनत करें और अच्छे रिजल्ट लेकर आए। ताकि वह भी सम्मान का भागीदार बने।

इसदिन 95% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को इस पुरस्कार से नवाजा गया। 80 से 90 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के सदस्यों ने कहा कि हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार भी इसका आयोजन किया गया। पिछले बार की तुलना में इस साल बच्चों की संख्या में कमी पाई गई है, लेकिन अगले साल उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा संस्था के नव गठित शाखा का शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही जोग संजोग वैवाहिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in