कार्निवल से पहले मेयर ने लिया तैयारियों का जायजा

- भीड़ नहीं, अब होगा व्यवस्थित कार्निवल, रंग, रौशनी व उत्सव के भव्य संगम के लिए शहर में तैयारियां जोरों पर
Mayor Gautam Deb taking stock of the preparations for the carnival
Mayor Gautam Deb taking stock of the preparations for the carnival
Published on

सिलीगुड़ी : शहर एक बार फिर सजने-संवरने को तैयार है, क्योंकि लौट रहा है उत्सवों का महापर्व “सिलीगुड़ी का दुर्गा पूजा कार्निवल”। आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर नगर प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है। सोमवार को मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एयरव्यू मोड़ पहुंचे, वहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग, यातायात नियंत्रण इकाई, और अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। मेयर गौतम देब ने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष आयोजन को और बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिलीगुड़ी का दुर्गा पूजा कार्निवल सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि शहर की सामूहिक ऊर्जा और सौहार्द का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस उत्सव का हिस्सा बने, और उसे एक यादगार अनुभव के रूप में महसूस करे।

भीड़ को नियंत्रित करना इस बार बड़ी चुनौती नहीं बनेगा

डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने बताया कि पिछले वर्षों में भारी भीड़ के कारण कई बार कार्यक्रम में अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती थी। इस बार ट्रैफिक कंट्रोल, बैरिकेडिंग, और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है, ताकि दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हर नागरिक बिना धक्का-मुक्की, बिना परेशानी के आयोजन का पूरा आनंद ले सके।

शहर के क्लबों की भी होगी भव्य भागीदारी

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सिलीगुड़ी के विभिन्न क्लब और सांस्कृतिक संस्थान इस कार्निवल में भाग लेंगे। पारंपरिक नृत्य, म्यूजिक शो, झांकियां, लाइटिंग और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शहर का कोना-कोना रंगीन हो उठेगा। नगर निगम को उम्मीद है कि इस साल का कार्निवल न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन होगा, बल्कि शहर की एकजुटता और विविधता का उत्सव भी बनेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in