मेयर ने किया मेधावी मौसुमी का अभिनंदन

मेयर ने किया मेधावी मौसुमी का अभिनंदन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता सिलीगुड़ी : उच्च माध्यमिक परीक्षा में राज्य भर में टॉप-10 में अपनी जगह सुनिश्चित करते हुए दार्जिलिंग जिला टॉपर हुई मौसुमी पॉल का सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने गुरुवार को अभिनंदन किया। वह फांसीदेवा प्रखंड अंतर्गत बिधान नगर के मुरलीगंज स्थित उसके मुरलीगंज हाईस्कूल (उच्च माध्यमिक) पहुंचे। वहां छात्रा मौसुमी पॉल को खादा पहनाया व गुलदस्ती और मिठाई भेंट कर उसका अभिनंदन किया। उसे हार्दिक बधाई व उसके लिए आगे और भी बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस हेतु मौसुमी ने उनका आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि कला संकाय की छात्रा मौसुमी पॉल ने कुल 500 में 488 (97.6%) अंक प्राप्त प्राप्त किया है। मुरलीगंज हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शम्शुल आलम ने बताया कि मौसुमी आर्थिक रूप से एक विपन्न परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद पढ़ाई-लिखाई में बहुत ही धनी है। वह बहुत ही मेधावी और मेहनती है। उसी का नतीजा है कि उसने न सिर्फ दार्जिलिंग जिला में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है बल्कि राज्य भर में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। आब आगे वह कोलकाता से कानून की पढ़ाई कर जज बनने की तमन्ना रखती है। मगर, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है जो उसका यह सपना पूरा कर सके। इसलिए उन्होंने समाज के हमदर्द लोगों व संस्थाओं से इस दिशा में मौसुमी की मदद करने की अपील की है। इस बाबत मेयर ने भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in