माटीगाड़ा मामला: पुलिस ने और 7 लोगों को दबोचा

मांस ले जा रहे वाहन को आग के हवाले कर गाड़ी में सवार लोगों की हुई थी पिटाई, बजरंग दल के कार्यकर्ता के घर पर हमला, प्रदर्शन कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों के गिरफ्तारी की हुई मांग
ACCUSED
ACCUSED
Published on

-

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा के तुंबाजोत में विगत शुक्रवार एक वाहन को जलाने व वाहन में सवार लोगों की पिटाई के मामले को लेकर माटीगाड़ा में तनाव व्याप्त है। शिकायत है कि शुक्रवार को एक वाहन में मांस ले जाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माटीगाड़ा में वाहन को रोका और वाहन में सवार लोगों की पिटाई करने के बाद वाहन में आग लगा दी। जिसके बाद इन दो गुटों के बीच पिटाई को लेकर तनाव बढ़ गया। इसके बाद शनिवार सुबह पिटाई खाने वाले लोगों के पक्ष से अचानक बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के घर पर हमला कर दिया गया। घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सुबह से ही इलाके में भारी संख्या में रैफ व पुलिस बलों की तैनाती देखी गई। वहीं,घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को 24 घंटे के शहरव्यापी बंद का आह्वान किया है। घटना की खबर मिलते ही भाजपा सांसद और विधायक मौके पर पहुंचे। पुलिस से 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और शनिवार रात को घटना में शामिल होने के आरोप में और सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को रविवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दूसरी ओर इस घटना को वापस होने से रोकने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

------फोटो --- पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त ----------

------- इनसेट ----------

विहिप ने 24 घंटे का बुलाया बंद

माटीगाड़ा मामले पर रोष जताते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया। संवाददाता सम्मेलन कर विश्व हिंदू परिषद की ओर से लक्ष्मण बंसल ने इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू के देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जाता है। हिंसक व बर्बरता जन्म ले रही है। नौबत यह आ गई है कि गाय माता तक को नहीं छोड़ा जा रहा है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए 24 घंटे का बंद बुलाया गया है। उन्होंने आम जनता से अपनी दुकानें बंद कर इस हड़ताल का समर्थन करने की अपील की। इसके अलावा इस दिन माइकिंग कर शहरभर में हड़ताल का समर्थन करने की बात कही गई।

-----------------

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in