

सिलीगुड़ी ः शहर के निकट माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर में आगामी 6 जून से गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है जो 8 जून तक चलेगा। यह आठवें वर्ष यह आयोजन होने जा रहा है।इसका आयोजन बीते सालों की तरह इस साल भी एसोसिएशन फॉर कन्जर्वेशन एंड टूरिज्म (एक्ट) की ओर से किया गया है।
आयोजकों की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज बसु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में 30 स्टॉल होंगे जहें देश भर के विभिन्न जगहों से 62 किसान 300 से अधिक किस्मों के आमों, एवं उनके उत्पादों की बिक्री योग्य प्रदर्शनी करेंगे। उन्होंने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने व इसका आनंद उठाने की अपील की है।