साजन के लिए श्रृंगार हुआ महंगा

ब्युटी पार्लर
ब्युटी पार्लर
Published on

सिलीगुड़ी: एक युवती शादी को लेकर कई तरह के सपने सजाती है उसे लगता है कि सफेद घोड़े में सवार होकर उसका सपनों का राजकुमार आएगा और उसे अपने साथ लेकर जायेगा। सही में शादी एक ऐसा रिवाज है जिसमें दो अनजाने लोग बंध कर जीवन की नई शुरुआत करते हैं । एक लड़की जीवन में एक बार दुल्हन बनती है और इसकी तैयारी भी खास तरीके से करती है | वो चाहती है शादी वाले दिन वह खूबसूरत दिखें और दूल्हे के साथ सभी की नजर उसी पर टिकी रहे । लेकिन यह इतना आसान नहीं ब्राइडल मेकअप अब बहुत महंगा हो गया है। ब्राइडल मेकअप को लेकर हमने कई मेकअप आर्टिस्ट से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

तनुश्री मेकअप आर्टिस्ट जो डांगीपाड़ा में रहती है युवतियों को ब्राइडल लुक देती है । उन्होंने बताया कि जगह और परिवेश अनुसार मेकअप का चयन किया जाता है । क्योंकि जिस तरह के ब्राइडल लुक का मांग किया जाता हैं उसी तरह से मेकअप किया जाता है और कीमत अनुसार ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है । वो 3000 हजार से ही दुल्हन को सजाती है । अगर मांग हल्दी, शादी और रिसेप्शन की हो तो 9 हजार की जगह हुए 8 हजार में ही दुल्हन का श्रृंगार कर देती है । क्योंकि उनका मानना है कि उच्च स्तरीय हो या मध्य स्तरीय हो सभी का सपना होता है कि दुल्हन खूबसूरत और आकर्षक दिखे इस लिए वो थोड़े मूल्य के लिए किसी भी युवती के सपने को तोड़ना नहीं चाहती । वह सस्ते में ही अपने काम को कर देती है । उन्होंने यह भी बताया कि थीम के अनुसार सजाया जाता है लेकिन वह रिसेप्शन के दिन होता है लेकिन ज्यादातर लड़की दुल्हन के रूप में ही सजने का ख्वाहिश रखती है और डिमांड अनुसार ही उन्हें दुल्हन बनाया जाता है । जिसमें हेयर स्टाइल मेहंदी के अलग चार्ज लगते हैं।

वहीं सूर्यसेन कॉलेज ब्लॉक दी तृप्ता पार्लर की ओनर जो लगभग 25 साल का तजुर्बा रखती है उनके पार्लर में सीखने वालों की तादाद लगी रहती है । युवतियों से लेकर महिलाएं उनके पार्लर में सीखने आती है | इसी अनुसार वह भी दुल्हन को सजाने का चार्ज लेती है । जान पहचान हो तो थोड़ा डिस्काउंट भी मिल जाता है | नहीं तो वह 5 हजार से ब्राइडल मेकअप करती है। जिसमें 8 से 15 हजार के ब्राइडल मेकअप शामिल है । जिस तरह से मेकअप का डिमांड किया जाता हैं उसी तरह से चार्ज लिए जाते हैं । वहीं जब पैकेज और रिवाज के हिसाब से दुल्हन को सजाया जाता है तब चार्ज कम हो जाते है। लेकिन इन दिनों एचडी मेकअप की ओर युवा पीढ़ी ज्यादा आकर्षित हो रही है। ब्राइडल लुक में हेयर स्टाइल का काफी ज्यादा महत्व होता है लुक क्र अनुसार ही हेयर स्टाइल करना पड़ता है जिसका चार्ज अलग से ही लिया जाता है दो सौ से हेयर स्टाइल शुरू है |

चंपासारी अंचल की सोनी गुप्ता मेकअप आर्टिस्ट है वह भी अच्छा खासा तजुर्बा रहती है । उनके वहां साधारण दिनों में भी अक्सर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है । इलाके में काफी दिनों से ब्यूटीशियन का तजुर्बा होने के कारण दूर-दराज से ब्राइडल लुक के लिए उनसे संपर्क किया जाता है । जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हेयर स्टाइल और मेहंदी के अलग-अलग चार्ज लगते हैं एक अच्छा हेयर स्टाइल ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देता है । उनका कहना यह भी है कि, दुल्हन बनना इतना आसान नहीं क्योंकि एक युवती को भी काफी समय तक मेकअप के लिए समय देना पड़ता है लगभग 3 घंटे से ज्यादा का समय मेकअप में लग जाता है । 5 हजार से ब्राइडल मेकअप करती हैं और एचडी मेकअप की सबसे ज्यादा मांग है और यह काफी महंगा भी आता है 24 घंटे तक रहता है ज्यादातर दुल्हन इसी मेकअप का डिमांड करती है। बाकि वहीं 7 से 15 हजार या फिर उसे भी ज्यादा के मेकअप है |

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in