

सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : अक्सर हमें ख्याल आता है कि अगर पेड़ पर रुपये उगते तो क्या बात होती। हम भी मनचाही चीजों को तुंरत पेड़ से पैसे तोड़ कर खरीद सकते थे और खुशनुमा जीवन व्यतीत करते, लेकिन यह सच नहीं हो सकता है, इसलिए अफसोस, हम उस इच्छा को अंदर ही अंदर दबा देते हैं। परन्तु पेड़ भी आपको मालामाल कर सकता है और आपका सौभाग्य लौटा सकता हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। पहाड़ी लोगों का मानना है कि कुछ पेड़ न केवल सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि भाग्य भी वापस ला सकते हैं और ऐसा भाग्य चमकाते हैं कि आपके पास पैसे आने का मार्ग अपने आप बन जाता है।
सिलीगुड़ी में आयोजित फूल मेले से आप इस पेड़ को खरीद कर अपने घर भी सौभाग्य लाने और भाग्य को चमकाने का मार्ग खोल सकते हैं, यही सोच कर इस बार एक भाग्यशाली पेड़ पेसुला जेड पौधा फूल प्रेमियों के लिए फूल मेला में लाया गया और यह लोगों का ध्यान आकर्षित भी कर रहा था। कलिम्पोंग से लाए गए इस खास पेड़ की कीमत करीब 15 हजार रुपये है। आमतौर पर यह पेड़ पहाड़ी जलवायु में अच्छी तरह उगता है, लेकिन यह मैदानी इलाकों के लिए भी अनुकूल हो गया है। मालूम हो कि सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मेला मैदान में 13 फरवरी से उत्तर बंगाल फूल मेला शुरू हुआ और 18 फरवरी तक चला। इस मेला में आये रंग-बिरंगे फूल बाहर से आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
हालांकि, पेसुला जेड पौधे ने फूलों की इस भीड़ में एक अलग जगह बना ली है। फूल विक्रेता सिमरन छेत्री के अनुसार, पेसुला जेड पौधे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह रखा जा सकता है। इस छोटे से पेड़ पर कई छोटे-छोटे फूल खिलते हैं। जो शुभ और मंगलकारी होते हैं। फूल विक्रेता सिमरन छेत्री का दावा है कि यह इस साल फूल मेले में सबसे महंगे पौधों में से एक है। पहाड़ के फूल और पौधों के व्यापारियों के अनुसार इस पौधे के होने से घर में सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा आती है। फूल प्रेमियों के लिए पेसुला जेड पौधा इस मेले का विशेष आकर्षण बना हुआ है।