नए अदालत भवन की मांग, वकीलों ने किया प्रदर्शन

protest of lawyers
protest of lawyers
Published on

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः मुख्यमंत्री के सिलीगुड़ी आगमन व दीनबंधु मंच में उनके नॉर्थ बंगाल बिजनेस मीट के उपलक्ष्य का फायदा उठाते हुए वहीं बगल में ही स्थित सिलीगुड़ी महकमा अदालत के वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे मुख्यमंत्री के आगमन मार्ग के किनारे खड़े हो गए और हाथाें में मुद्रित कागज प्रदर्शित किया जिस पर लिखा था 'वी वांट कोर्ट बिल्डिंग' मतलब 'हम अदालत भवन चाहते हैं'। वकीलों के प्रदर्शन की बात सुन कर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव गौतम देव मौके पर पहुंचे व प्रदर्शनकारी वकीलों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। मगर, प्रदर्शनकारी वकील नहीं माने। तब, पुलिस ने प्रदर्शनकारी वकीलों को मार्ग से हटा दिया।

इस अवसर पर वकीलों ने तर्क दिया कि राज्य की मुख्यमंत्री आ रही हैं और हम लोग आम नागरिक के रूप में सड़क के किनारे खड़े हैं। शांतिपूर्ण रूप में कागज पर मुद्रित अपनी एक ही मांग प्रदर्शित कर रहे हैं कि हमारा अदालत भवन बन जाए। शायद, इस पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ जाए और हमारी समस्या का समाधान हो जाए। इसीलिए सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के हम सदस्य वकील यहां आए। हालांकि, पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उन्हें वहां से हटा दिया।

इसे लेकर वकीलों ने कहा कि वर्तमान सरकार जब आई थी उसी वर्ष 2011 में सिलीगुड़ी महकमा अदालत के एक पुराने भवन को तोड़ दिया था कि नया बनाया जाएगा। मगर, 14 वर्ष बीत गए और आज तक भवन नहीं बना। अदालत भवन के अभाव में हम वकीलों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। अविलंब अदालत के भवन का निर्माण नहीं हुआ ताे हम लोग जोरदार आंदाेलन करने को बाध्य होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in