

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जागरणी संघ के आयोजन में सूर्यनगर मैदान में हुए 23वें नेशनल डे-नाइट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलकाता के खिदिरपुर स्पोर्टिंग क्लब की टीम चैम्पियन हुई। इस टीम ने प्रतिद्वंद्वी नेपाल की बोस्टन क्रिकेट एकेडमी की टीम को 25 रनों से पराजित कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। रविवार को हुए फाइनल मैच में पहले गैटिंग करते हुए खिदिरपुर स्पोर्टिंग क्लब टीम ने 22.5 ओवरों में 146 रन बनाए। वहीं, जवाबी पारी में बोस्टन क्रिकेट एकेडमी की टीम 24.2 ओवरों में 121 रनों पर सिमट गई।
चैम्पियन खिदिरपुर स्पोर्टिंग क्लब की टीम को मास्टर प्रीतनाथ चैम्पियन गोल्ड कप व नकद 60 हजार रुपये एवं रनर्स-अप टीम बोस्टन क्रिकेट एकेडमी को सावित्री देवी जाजोदिया रनर्स-अप सिल्वर कप व नकद 40 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, समाजसेवी मदन भट्टाचार्य व आयोजक क्लब के महासचिव सैकत दे आदि ने विजेता, उपविजेता टीमों व अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, मालदह, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, बिहार व नेपाल से कुल 11 टीमों ने भग लिया। गत 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अपने खिताबी मुकाबले के साथ रविवार 4 जनवरी को संपन्न हो गया।